8th Pay Commission: नए वेतन आयोग को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है, आलम यह है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स ने जनवरी 2026 में लागू होने वाले 8वे वेतन आयोग की उम्मीद छोड़ दी है। गौरतलब है कि जनवरी में इसका ऐलान किया गया था और 7 महीने बीतने के बाद भी 8th Pay Commission के लिए कमेटी गठन को लेकर किसी प्रकार की चर्चा सामने नहीं आ रही है, जिसके बाद कई एक्सपर्ट का मानना है कि नए वेतन आयोग लागू होने में देरी आ सकती है, जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या जनवरी 2026 में नया वेतन आयोग नहीं लागू होगा। आईए समझते है इससे जुड़ी सभी जानकारी।
क्या जनवरी 2026 में नहीं लागू होगा 8th Pay Commission?
बता दें कि 8th Pay Commission के ऐलान के बाद से केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है, इसे लेकर कमेटी कब गठित होगी। क्योंकि बिना कमेटी के गठन के 8वां वेतन आयोग लागू नहीं हो सकता है। ऐसा इसलिए कि कमेटी ही केंद्र सरकार को रिपोर्ट शेयर करती है, और बताती है, कि न्यूनतम सैलरी या भत्तों में कितनी बढ़ोतरी होगी। क्योंकि 7 महीने बीत चुके है, लेकिन अभी तक कमेटी को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आ रही है। कमेटी गठन के बाद 1 से 1.5 साल तक रिपोर्ट पेश करने में समय लगता है। यानि यह उम्मीद कम है कि जनवरी 2026 में नया वेतन आयोग लागू होगा।
कमेटी गठन को लेकर क्या है केंद्र सरकार की मंशा
गौरतलब है कि बीते कई महीने से केंद्रीय कर्मचारी इंतजार कर रहे है कि आखिर 8th Pay Commission के ऐलान के बाद अब कमेटी का गठन कब किया जाएगा, क्योंकि 7वां महीना शुरू होने वाला है, लेकिन अभी भी इसे लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आ रही है। माना जा रहा है कि जितना कमेटी गठन में देरी आएगी, उतना ही नए आयोग को लागू होने में देरी होगी। हालांकि इसे लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है, वहीं माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर इस कमेटी का गठन हो सकता है। बताते चले कि यह कमेटी ही केंद्र सरकार को रिपोर्ट पेश करेगी, जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी, साथ ही अन्य भत्तों पर भी मुहर लगेगी। हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान होना बाकी है।