मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमख़ास खबरें8th Pay Commission: कर्मचारियों की उम्मीदों पर फिरा पानी, 1 साल नहीं...

8th Pay Commission: कर्मचारियों की उम्मीदों पर फिरा पानी, 1 साल नहीं इतने महीने में होगी कमेटी की रिपोर्ट तैयार! 7वें वेतन आयोग लागू होने में लगे थे इतने वर्ष

Date:

Related stories

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स बेसब्री से 8वें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे है, हालांकि उनका इंतजार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी बीच 8वें वेतन आयोग तको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उम्मीद की जा रही थी, कि जनवरी 2026 में 8th Pay Commission लागू हो सकता है, लेकिन अभी तक न ही कमेटी का गठन हुआ है और न ही इसे लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने आ रही है, यानि यह उम्मीद कम है कि अगले साल जनवरी में नया वेतन आयोग लागू हो सकता है। चलिए आपको बताते है कि 7वां वेतन आयोग कब लागू हुआ था, और कमेटी ने कितने महीने में इसकी रिपोर्ट पेश की थी।

1 साल नहीं इतने महीने में होगी 8th Pay Commission कमेटी की रिपोर्ट तैयार

केंद्र सरकार की तरफ से जनवरी में 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी गई थी, लेकिन इसके 6 महीने बीतने के बाद भी अभी तक कमेटी को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। वहीं अगर 7वें वेतन आयोग की बात करें तो इसे लागू करने का ऐलान 2014 में ही कर दिया गया था। News Tak की एक रिपोर्ट के मुताबिक 8th Pay Commission को लेकर कमेटी को 18 से 24 महीने लग सकते है, हालांकि यह एक अनुमान है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। आलम यह है कि अब कर्मचारी वित्त मंत्री से गुहार कर रहे है कि जल्द कमेटी का गठन किया जाए, ताकि प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकें।

7वां वेतन आयोग लागू होने में लगा था 2 साल का समय

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक केंद्र सरकार ने 7th Pay Commission लागू करने का ऐलान 2014 में ही कर दिया गया था, और इसे लागू होने में करीब 2 साल का समय लगा था, यानि 2016 में 7वां वेतन आयोग को लागू किया गया था, जिसने केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स की परेशानी और बढ़ा दी है। जिस हिसाब से 8th Pay Commission में देरी हो रही है, कहीं ना कहीं कर्मचारियों की चिंता बढ़ती जा रही है, क्योंकि बीते 6 महीने से पेंशनर्स और कर्मचारी कमेटी गठन को लेकर इंतजार कर रहे है, लेकिन अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है, जिससे माना जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग में देरी हो सकती है, हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से इसे लेकर किसी प्रकार का अपडेट सामने नहीं आया है।

Latest stories