8th Pay Commission: केंद्र सरकार की तरफ से नया टीओर यानि टर्म ऑफ रेफरेंस लागू होने के बाद लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। 8वें वेतन आयोग के तहत कमेटी गठन को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी बीच केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि नए वेतन आयोग के लागू होने के बाद भी कुछ कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ेगा। इसके अलावा नई अपडेट सामने आ रही है कि टर्म ऑफ रेफरेंस के तहत करीब 69 लाख पेंशनर्स को अलग रख गया है। जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि 8वें वेतन आयोग के तहत किन कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी नहीं बढ़ेगी।
8th Pay Commission के बाद भी इन कर्मचारियों का नहीं बढ़ेगा वेतन
8वें वेतन आयोग को केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के चेहरे खुशी के खिल उठे है। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे कर्मचारियों है, जिनकी सैलरी में किसी प्रकार का इजाफा नहीं होगा। रिपोर्टस के मुताबिक नए वेतन आयोग के तहत फिटमेंट 1.92 से 2.86 के बीच हो सकता है। जो भी कर्मचारी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) सरकारी स्वामित्व वाले व्यावसायिक उद्यम हैं, जिनका प्रबंधन और नियंत्रण केंद्र या राज्य सरकार द्वारा किया जाता है, इसके अलावा ऑटोनॉमस बॉडी के कर्मचारी या हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के जज होते है उनपर 8वां वेतन आयोग लागू नहीं होगा। यानि इन लोगों को सैलरी नहीं मिलेगी।
पेंशनर्स को भी मिल सकती है बुरी खबर
8वें वेतन आयोग के तहत पेंशनर्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल नए वेतन आयोग के तहत टीओआर की तरफ से अधिसूचना जारी के बाद कर्मचारी संगठन ने यह आरोप लगाया है कि टीओआर में देश के 90 लाख पेंशनर्स को शामिल किया गया है। बता दें कि यह आरोप ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलॉयीज फेडरेशन ने लगाया है। हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से यह साफ शब्दों में कह दिया गया है कि पेंशनर्स को इससे अलग नहीं रखा जाएगा। उनकी भी राय ली जाएगी। वहीं अब कमेटी गठन को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। माना जा रहा है कि जल्द इसके तहत कमेटी का भी गठन हो सकता है।
