8th Pay Commission: केंद्र सरकार की तरफ से टीओआर के ऐलान के बाद से कई चीजों पर चर्चाएं शुरू हो गई है। कि आखिर कब से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा पेंशन में कितना इजाफा होने की उम्मीद है। लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। मालूम हो कि 7वां वेतन आयोग दिसंबर में समाप्त हो जाएगा। जिसके बाद कर्मचारियों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि क्या जनवरी 2026 से ही 8वें वेतन आयोग के तहत पैसा मिलना शुरू हो जाएगा? हालांकि जनवरी 2026 में नया वेतन आयोग के लागू होने की उम्मीद कम है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
कब से मिलेगा नए वेतन आयोग के तहत बढ़ा हुआ पैसा?
बताते चले कि केंद्र सरकार की तरफ से इसी साल जनवरी में नए वेतन यानि 8वें वेतन आयोग को लागू करने का ऐलान कर दिया गया था। वहीं माना जा रहा था कि जनवरी 2026 में इसे लागू कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा संभव नहीं लग रहा है। सरकार की तरफ से टीओआर की मंजूरी तो दे दी गई है। लेकिन कमेटी द्वारा 18 महीने में रिपोर्ट पेश की जाएगी।
यानि 2027 के बीच में कमेटी सरकार को रिपोर्ट पेश करेगी और इसके कुछ महीने बाद केंद्र सरकार की तरफ से ऐलान किया जाएगा। यानि 2028 तक 8वें वेतन आयोग के बढ़ने की उम्मीद है। यानि अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से बढा हुए पैसा कब मिलेगा। इसके लेकर अभी तक सरकार की तरफ से किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
8वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को हो सकता है फायदा
जानकारी के मुताबिक 8वें वेतन आयोग लागू होते ही मेट्रों शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में HRA में वृद्धि की उम्मीद है। एचआरए की बात करें तो टियर-1 शहरों में सरकारी कर्मचारियों को अधिक किराया भत्ता मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा अगर डीए की बात करें तो महंगाई भत्ता मुद्रास्फीति और जीवन-यापन की लागत की भरपाई करता है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों दोनों के लिए इसमें संशोधन किए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि न्यूनतम सैलरी 19000 से सीधा 45000 तक बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि यह महज एक अनुमान है। जो अभी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है कि आखिर कमेटी गठन किया जाएगा।
