सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंAir India Express ने यात्रियों को दिया खास तोहफा, मात्र 1279 में...

Air India Express ने यात्रियों को दिया खास तोहफा, मात्र 1279 में करें हवाई यात्रा, जानें टिकट बुकिंग की आखिरी डेट व अन्य डिटेल

Date:

Related stories

Air India Express: भारत इस बार अपना 79वां स्वतंंत्रता दिवस मना रहा है। गौरतलब है कि Air India Express भारत के 79 साल पूरे होने के जश्न पर देश की सबसे तेज़ी से बढ़ती एयरलाइन, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अपने विशाल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में 50 लाख सीटों की पेशकश करते हुए, अपनी शानदार फ्रीडम सेल की शुरुआत कर रही है। घरेलू उड़ानों के लिए सिर्फ़ 1279 रूपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4279 रूपये से शुरू होने वाले किराए के साथ, यह सेल नए भारत की आज़ादी, कनेक्टिविटी और सुगमता का जश्न है। घरेलू उड़ानों के लिए सिर्फ़ 1279 रूपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4279 रूपये से शुरू होने वाले किराए के साथ, यह सेल नए भारत की आज़ादी, कनेक्टिविटी और सुगमता का जश्न है।

Air India Express ने यात्रियों को दिया खास तोहफा

बता दें कि विमान कंपनी Air India Express भारत के 79 साल पूरे होने के मौके पर यात्रियों को बड़ा तोहफा देने का घोषणा कर दी है। कंपनी ने अपने वेबसाइट पर जानकारी देते हुए लिखा कि “इस FreedomSale! अन्वेषण और सार्थक संबंध बनाने की आज़ादी का जश्न मनाएँ। घरेलू किराया 1279 से शुरू, अंतर्राष्ट्रीय किराया 4279 से शुरू, 15 अगस्त 2025 तक बुक करें और 31 मार्च 2026 तक यात्रा करें। FlyAsYouAre और सदस्यों के लिए विशेष लाभ जैसे सीटों पर 20% की छूट, ‘गौरमेयर’ हॉट मील, केबिन और अतिरिक्त चेक-इन बैगेज, और एक्सप्रेस अहेड प्राथमिकता सेवाएँ केवल इस पर पाएँ”।

टिकट बुक करते वक्त यात्री जान ले टर्म एंड कंडीशन

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड (“एयरलाइन” या “AIX”) “फ्रीडम सेल” में घरेलू उड़ानों के लिए एक्सप्रेस लाइट का किराया 1279 रूपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4279 रूपये (“लाइट ऑफर”) से शुरू होता है, और 19 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक यात्रा के लिए 10 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2025 तक की गई बुकिंग के लिए घरेलू उड़ानों के लिए एक्सप्रेस वैल्यू का किराया 1379 रूपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4479 रूपये (“वैल्यू ऑफर”) से शुरू होता है।
  • विज्ञापित किराए में मूल किराया, कर और हवाई अड्डा शुल्क शामिल हैं और इसमें सुविधा शुल्क या सहायक सेवाएं शामिल नहीं हैं।
  • airindiaexpress.com और एयर इंडिया एक्सप्रेस मोबाइल ऐप पर नेट बैंकिंग के माध्यम से किए गए भुगतान पर एक्सप्रेस लाइट किराए पर शून्य सुविधा शुल्क लागू है।
  • इस ऑफ़र से उत्पन्न होने वाले सभी विवादों पर एयरलाइन का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा। ये नियम व शर्तें भारत के कानूनों द्वारा शासित होंगी। इस ऑफ़र से उत्पन्न या इसके कारण होने वाले सभी मामलों पर नई दिल्ली, भारत स्थित न्यायालयों का विशेष क्षेत्राधिकार होगा।

अधिक जानकारी के लिए यात्री टिकट बुकिंग के लिए Air India Express की वेेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

Latest stories