Best Safari Destination In 2025: नया साल यानि 2025 शुरू होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गया है। लोग नए साल पर अलग- अलग जगहो पर घूमने का प्लान बना रहे है। लेकिन अगर अब जंगल सफारी में रूचि रखते है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। हम आपको भारत के 5 Best Safari Destination In 2025 के बारे में बताएंगे जहां आप इस नए साल पर अपने और अपने परिवार के साथ घूम सकते है।
Jim Corbett नेशल पार्क, (उत्तराखंड) – Best Safari Destination In 2025
उत्तराखंड में स्थिति Jim Corbett नेशल पार्क जंगल सफारी पसंद करने वालों के लिए सबसे पसंदीदा जगह में से एक है। इसके अलावा है यह भारत का सबसे पुराना और सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। यहां, जंगल सफारी आपको राजसी बाघों, तेंदुओं, हाथियों और पक्षियों की लगभग 600 प्रजातियों को देखने का मौका जंगल के बीचो-बीच मिलता है (Best Safari Destination In 2025)।
Ranthambore नेशनल पार्क (राजस्थान)
आपको बता दें कि राजस्थान के Ranthambore नेशनल पार्क में लगातार बाघ की आबादी में इजाफा हो रहा है, इसके अलावा दूर – दूर से लोग बाघों को देखने के लिए आते है। इसके अलावा घने जंगल के टुकड़ों और सूखी घास के मैदानों से लेकर चट्टानी चट्टानों तक, ये सब यहां पाएं जाते है।
Kaziranga नेशनल पार्क (असम )
आपको बता दें कि काजीरंगा भारत में सबसे लोकप्रिय सफारी स्थलों में से एक है। यहां कई दुर्लभ जानवरों को पक्षियों को देखने का मौका मिलता है जिसमे हाथी सफ़ारी से लेकर गैंडा क्षेत्रों में सफेद बाघ और बंगाल फ्लोरिकन जैसे कुछ दुर्लभ जानवर शामिल है।
Sundarbans नेशनल पार्क (पश्चिम बंगाल) – Best Safari Destination In 2025
पश्चिम बंगाल में स्थित Sundarbans नेशनल पार्क अनोखा मैंग्रोव वन है जो पानी में तैरने और शिकार करने वाले बंगाल बाघों की आबादी के लिए जाना जाता है। यह खारे पानी के मगरमच्छों और विभिन्न पक्षी प्रजातियों का भी घर है। बता दें कि लोग यहां नाव के जरिए जंगल सफारी करने के लिए आते है।
Bandipur नेशनल पार्क (कर्नाटक)
बांदीपुर नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है और बाघों, हाथियों और विभिन्न प्रकार की पक्षी प्रजातियों को देखने का अवसर प्रदान करता है। यह अपने हरे-भरे जंगलों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है (Best Safari Destination In 2025)।