Sunday, March 16, 2025
Homeख़ास खबरें8th Pay Commission को लेकर तेज हुई सुगबुगाहट! कामगारों के तनख्वाह में...

8th Pay Commission को लेकर तेज हुई सुगबुगाहट! कामगारों के तनख्वाह में कितनी होगी बढ़ोतरी? यहां जानें सब कुछ

Date:

Related stories

Budget 2025 से ‘DeepSeek AI’ के साथ IT कंपनियों के लिए सृजित होंगे नए अवसर! निवेश के साथ रोजगार को ऐसे मिलेगी रफ्तार

Budget 2025: संघीय बजट 2025 उपभोक्ता क्षेत्र को बढ़ावा देने का वादा करता है, जबकि दीर्घकालिक नीतियाँ शहरी आवास, बीमा और रक्षा संबंधित उद्योगों के लिए सहायक होंगी। एक हालिया रिपोर्ट में इन विकास क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई है,

Economic Survey 2025 में राज्य सरकारों को अहम सुझाव! बस ये कर लिया तो सरपट दौड़ेगी अर्थव्यवस्था

Economic Survey 2025: आर्थिक सर्वेक्षण 2025 में यह जोर दिया गया है कि भारत में तेज़ आर्थिक वृद्धि केवल तब संभव है। यदि केंद्र और राज्य सरकारें सुधार लागू करें, जो छोटे और मंझले उद्यमों (MSMEs) को कुशलतापूर्वक काम करने और प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दें।

दुनिया भर में चला Honda का जादू! 20.2 मिलियन यूनिट्स की बिक्रि के साथ विश्व में लहराया कंपनी का परचम

Honda: होंडा मोटर कंपनी ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए अपनी वैश्विक मोटरसाइकिल बिक्री 20.2 मिलियन यूनिट्स होने का अनुमान लगाया है।

Q3 Results में Hyundai Motor को तगड़ा झटका! 19 फीसदी तक गिरा मुनाफा, आंकड़ों से समझें तिमाही रिपोर्ट के पहलु

Hyundai Motor Q3 Results: ह्युंडई मोटर इंडिया ने Q3 में मुनाफे में गिरावट रिपोर्ट की है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 1161 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है। यह पिछले साल की इसी तिमाही में 1425 करोड़ रुपए के मुकाबले 19% गिरावट को दर्शाता है।

8th Pay Commission: सरकारी दफ्तरों के नजदीक स्थित चाय की दुकाने हों या हो कर्मचारियों का मीट प्वाइंट। एट्थ पे कमिशन चहुंओर चर्चा बटोर रहा है। 8वें वेतन आयोग को लेकर तमाम तरह के भ्रम अभी भी लोगों के मन मे हैं। जैसे कि 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद कर्मचारियों के तनख्वाह में कितनी वृद्धि होगी? कर्मचारी कब से 8th Pay Commission का लाभ उठा पाएंगे? इसके लिए अन्य कौन-कौन से फैक्टर मायने रखते हैं? तो आइए आज के इस लेख में इन्हीं तमाम सवालों को ढूढ़ने की कोशिश करते हैं, ताकि आपके मन में उपज रहे तमाम भ्रमों को पुख्ता उत्तर मिल सके।

8th Pay Commission लागू होने के बाद कर्मचारियों के तनख्वाह में कितनी होगी बढ़ोतरी?

बिजनेस जगत पर पैनी नजर रखने वाले टिप्पणीकारों की मानें तो जनवरी 2026 में महंगाई भत्ता (DA) लगभग 60 फीसदी होगा। ऐसे में जनवरी में यदि 8th पे कमिशन जनवरी में लागू होता है तो उस दौरान मौजूदा न्यूनतम वेतन 18000 रुपए के आधार पर 60 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। यानी कि 8th Pay Commission लागू होने के बाद DA जुड़ेगा और कर्मचारी की तनख्वाह 28800 रुपए हो सकती है।

वहीं 8वें वेतन आयोग के तहत 1.92 फिटमेंट फैक्टर पर संभावित न्यूनतम वेतन 34560 रुपए होने का अनुमान है। जबकि 2.08 फिटमेंट फैक्टर पर ये बढ़कर 37440 (करीब 30% बढ़ोतरी) तक पहुंच सकता है। इसी कड़ी में 2.86 फिटमेंट फैक्टर पर नया न्यूनतम वेतन 51480 (करीब 80% बढ़ोतरी) तक पहुंचने का अनुमान है।

8वें वेतन आयोग के लागू होते ही मालामाल हो जाएंगे कर्मचारी

गौरतलब है कि 8वां वेतन आयोग लागू होने के सात ही केन्द्रीय कर्मचारियों के तनख्वाह में जबरदस्त इजाफा होगा। पेंशन पाने वाले की भी मौज होगी और उनकी पेंशन की रकम बढ़ेगी। 8th Pay Commission का असर भारत की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा और बढ़ी हुई सैलरी से खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी। हालांकि, सरकार के इस कदम से खजाने पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा और बढ़ती तनख्वाह का असर महंगाई पर पड़ सकता है। आम लोगों के लिए महंगाई फिर एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ सकती है जिससे निपटना आसान नहीं होगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories