मंगलवार, जून 17, 2025
होमख़ास खबरेंफर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी के साथ घुसपैठ पर लगेगा लगाम! जानें भारत में...

फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी के साथ घुसपैठ पर लगेगा लगाम! जानें भारत में लॉन्च हुए E-Passport से जुड़ी सभी खास बातें

Date:

Related stories

E-Passport: तकनीक के इस बढ़ते दौर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में भारत सरकार लगातार कदम उठा रही है। इसी क्रम में एक और बड़ा कदम उठाते हुए भारत में चिप आधारित बायोमेट्रिक ई-पासपोर्ट लॉन्च कर दिया गया है। ई-पासपोर्ट का निकट भविष्य में जबरदस्त लाभ देखने को मिलेगा। इसका असर ये होगा कि पासपोर्ट के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी पर पूर्णत: लगाम लगेगा। इसके साथ ही बॉर्डर पर जो घुसपैठी अवैध तरीके से बने फर्जी पासपोर्ट लेकर भारत में घुसपैठ करते हैं। E-Passport उस तरह की घुसपैठ पर भी लगाम लगाएगा। इससे इतर ई-पासपोर्ट में लगी चिप में आपकी बायोमेट्रिक से जुड़ी जानकारी भी सुरक्षित रहेगी और नेक्स्ट-लेवल की सेफ्टी सुनिश्चित की जा सकेगी।

फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी के साथ घुसपैठ पर लगाम लगाएगा E-Passport!

उद्देश्य स्पष्ट है कि देश और देशवासियों की सुरक्षा और दुरुस्त करनी है। इसी दिशा में भारत सरकार ने ई-पासपोर्ट की शुरुआत कर दी है। ई-पासपोर्ट में RFID चिप और PKI इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ कई सुरक्षा सुविधाएं जुड़ी हैं जो इसे खास बनाती है। एक ओर जहां नए पासपोर्ट में निजी डेटा सुरक्षित रहेगा, वहीं दूसरी ओर चिप, बायोमेट्रिक व पर्सनल जानकारी की सही पहचान सुनिश्चित करेगी। साथ ही पासपोर्ट के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी पर भी लगाम लगेगा। E-Passport के लिए आवेदक के थंब, आई रेटिना समेत अन्य कई निजी जानकारियों की जरूरत होगा, जो फर्जी कारोबार पर पहाड़ बनकर टूटेगा और लगाम लगाएगा। साथ ही पहले जो घुसपैठी फर्जी तरीके से भारत की सीमा में घुसपैठ करते थे, अब ई-पासपोर्ट के प्रभाव में आने से उनकी अवैध गतिविधियां रुकेंगी।

भारत की इन शहरों में उपलब्ध होगा नया ई-पासपोर्ट!

गौर करने वाली बात है कि पहले देश के कुछ चुनिंदा शहरों में नया E-Passport उपलब्ध होगा। इसमें नागपुर, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, जम्मू, गोवा, अमृतसर, जयपुर, सूरत, शिमला, रायपुर, रांची और दिल्ली जैसे स्थान हैं। वहीं 2025 के मध्य तक देश के सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों में ई-पासपोर्ट लागू करने की तैयारी है। दावा किया जा रहा है कि जल्द से जल्द नई तकनीक से लैस इस पासपोर्ट की पहुंच देशव्यापी की जाएगी, ताकि इससे जुड़ी अवैध गतिविधियों पर रोकथाम लग सके और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बता दें कि ई-पासपोर्ट के लिए नागरिक पहले की तरह ही पासपोर्ट सेवा पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर, निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र या डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट शेड्यूल करा सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories