Home बिज़नेस DA Hike: इस राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा 246 प्रतिशत!...

DA Hike: इस राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा 246 प्रतिशत! वेतन में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी; समझे पूरा कैलकुलेशन

DA Hike: जम्मू कश्मीर सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए DA Hike में 246 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

DA Hike
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

DA Hike: जम्मू कश्मीर सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए DA Hike में 246 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जो अपने आप में ऐतिहासिक है। छठे वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मूल वेतन और पेंशन का 239% से 246% तक वित्त विभाग के आदेश के अनुसार, संशोधित डीए 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगा। गौरतलब है कि इसे लेकर जम्मू कश्मीर ने प्रेस विज्ञापित किया था। माना जा रहा है कि इससे राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होने की उम्मीद है। इसके साध ही जम्मू कश्मीर सरकार का यह काफी अच्छा फैसला माना जा रहा है।

जम्मू कश्मीर सरकार ने 246 प्रतिशत DA Hike कर दी बड़ी खुशखबरी

आपको बता दें कि इसे लेकर जम्मू कश्मीर सरकार ने एक प्रेस विज्ञापित कर इसकी जानकारी दी है। दिनांक 16.10.24 के सरकारी आदेश संख्या 329-एफ 2024 के अनुक्रम में यह आदेश दिया जाता है कि छठे वेतन आयोग के अनुसार पूर्व-संशोधित वेतनमान में अपना वेतन प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाएगा। जुलाई 2024 से फरवरी 2025 तक डीए की अतिरिक्त किस्त के कारण बकाया राशि का भुगतान मार्च 2025 के महीने में नकद किया जाएगा और मार्च 2025 से मासिक वेतन का हिस्सा होगा। महंगाई भत्ते के मद में 50 पैसे या उससे अधिक के अंशों को अगले उच्चतर रुपए में पूर्णांकित किया जा सकता है तथा 50 पैसे से कम के अंश को अनदेखा किया जा सकता है।

संशोधित महंगाई भत्ता 1 जुलाई से प्रभावी होगा।

जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा डीए में बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स के चेहरे खुशी से खिल उठे है, वित्त विभाग के अनुसार संशोधित डीए एक जुलाई 2024 से प्रभावी होगा। जुलाई 2024 से फरवरी 2025 तक की अतिरिक्त किस्त का बकाया मार्च 2025 में नकद भुगतान किया जाएगा और उसके बाद मासिक वेतन और पेंशन में शामिल किया जाएगा।

Exit mobile version