Delhi Dehradun Expressway: देश की सबसे चर्चित एक्सप्रेसवे दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मालूम हो कि इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी केवल 2.5 घंटे की रह जाएगी। गौरतलब है कि अभी दिल्ली से देहरादून जानें के लिए करीब 6.30 घंटे का समय लगता है। हालांकि इसके कंम्प्लीट होने की डेडलाइन साल 2025 की थी, लेकिन इसे पूरा नहीं किया जा सका, वहीं अब उम्मीद की जा रही है कि मई 2025 तक 213 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर परिचालन शुरू हो सकता है। वहीं इसके शुरू होने के बाद दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के कई जगहो पर रियलटी सेक्टर में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
इस महीने से शुरू हो सकता है Delhi Dehradun Expressway
213 किलोमीटर लंबे 6 लेन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का मई 2025 में संचालन शुरू हो सकता है, इसे चार खंड में बनाया गया है, हालांकि अभी केवल 3.5 किलोमीटर ही यात्रियों के लिए खोला गया है। वहीं माना जा रहा है कि मई 2025 में 213 लंबे किलोमीटर पर परिचालन शुरू हो सकता है। इसे बनाने में करीब 18 हजार करोड़ रूपये का खर्च आया है। गौरतलब है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे खुलने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी सिर्फ 2.5 से 3 किलोमीटर के बीच रह जाएगी। गौरतलब है कि यह इस एक्सप्रेसवे को दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के कई शहरों से होकर गुजरेगा।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद कैसे रियलटी सेक्टर को मिलेगा बूस्ट
मालूम हो कि यह एक्सप्रेसवे काफी आधुनिक बनाया गया है। वहीं दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के कई शहरों से यह एक्सप्रेसवे गुजरेगी। माना जा रहा है कि Delhi Dehradun Expressway पर परिचालन शुरू होने के बाद इन शहरों के जमीन के दामों में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिससे माना जा रहा है कि इससे रियलटी सेक्टर में बूस्ट मिल सकता है। बताते चले कि यह एक्सप्रेसवे शास्त्री पार्क, खजूरी खास और खेकड़ा में मंडोला से उत्तर प्रदेश के बागपत, शामली और सहारनपुर से होकर गुजरता है और इसके बाद उत्तराखंड के देहरादून तक पहुंचता है। माना जा रहा है कि इस शहरों में रियलटी सेक्टर में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।