Delhi-Dehradun Expressway: देहरादून ही नहीं, बल्कि हरिद्वार और गढ़वाल संभाग का नजारा भी बदलने वाला है। ऐसा मुमकिन होगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के साथ। दरअसल, राजधानी दिल्ली को देवभूमि से जोड़ने वाला ये एक्सप्रेस-वे कई मायनों में खास है। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली, पश्चिमी यूपी और देहरादून की चका-चौंध बढ़ाने के साथ दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे देवभूमि वासियों के लिए पर्यटन के लिहाज से भी एक तोहफा होगा। Delhi-Dehradun Expressway की शुरुआत के साथ हरिद्वार और गढ़वाल संभाग का नजारा बदलने के आसार हैं जिसका सकारात्मक असर पर्यटन पर पड़ेगा। इस एक्सप्रेस-वे की मदद से देहरादून के साथ हरिद्वार और गढ़वाल संभाग में भी यात्रियों की पहुंच आसान होगी जो कि पर्यटन को रफ्तार दे सकती है।
पर्यटन की दृष्टि से देवभूमि के लिए तोहफा होगा Delhi-Dehradun Expressway!
वाहनों की कतार जहां एक बार दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर लगनी शुरू हुई, कि देवभूमि वासियों की बल्ले-बल्ले होगी। दरअसल, चंद घंटों में ही दिल्ली से देहरादून पहुंचाने वाले ये एक्सप्रेस-वे लोगों की पहुंच को बेहद आसान कर देगी। हरिद्वार और गढ़वाल संभाग जैसे पर्यटन स्थल पर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ जाएंगे। हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल जैसे स्थान देहरादून से सीमा साझा करते हैं। ऐसे में एक बार यदि पर्यटन Delhi-Dehradun Expressway की मदद से उत्तराखंड की राजधानी पहुंचेगा, उसके लिए हरिद्वार और गढ़वाल संभाग में पहुंचना भी आसान होगा। यही वजह है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे को देवभूमि वासियों के लिए तोहफा माना जा रहा है। साथ ही ये दावा भी किया जा रहा है कि ये एक्सप्रेस-वे हरिद्वार और गढ़वाल संभाग का नजारा बदल देगा।
खूबसूरत नजारों से मंत्रमुग्ध करेगी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे की यात्रा
यदि आप राजधानी से देहरादून आने के लिए दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का सहारा लेते हैं, तो न सिर्फ आपके कीमती समय की बचत होगी। बल्कि आप खूबसूरत नजारों को देखते हुए यात्रा का आनंद उठा सकते हैं। Delhi-Dehradun Expressway पर चलते हुए जब आप देहरादून पहुंचने वाले होंगे, तो यात्रा के अंतिम पड़ाव पर आपको 12 किलोमीटर लंबा एक एलिवेटेड रोड भी मिलेगा। इसे वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर का नाम दिया गया है जो कि एशिया का सबसे लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर होगा। घने जंगलो से होकर गुजरने वाले इस एलिवेटेड रोड से खूबसूरत नजारों का आनंद उठाते हुए आप अपनी यात्रा पूर्ण कर सकते हैं।