Home कल का मौसम Delhi Metro Phase 4: खुशखबरी! दिल्ली के इन रूटों पर जल्द शुरू...

Delhi Metro Phase 4: खुशखबरी! दिल्ली के इन रूटों पर जल्द शुरू होगा मेट्रों का संचालन; जानें फायदें समेत अन्य महत्वपूर्ण डिटेल

Delhi Metro Phase 4: दिल्ली में लगातार मेट्रो का विस्तार हो रहा है, वहीं अब फेज 4 के निर्माण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

0
Delhi Metro Phase 4
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Delhi Metro Phase 4: दिल्ली की दिल कहे जानें वाले मेट्रो का लगातार विस्तार किया जा रहा है ताकि दिल्लीवासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसी बीच Delhi Metro Phase 4 से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है। मालूम हो कि फेज-4 के तहत दिल्ली में जिन जगहों पर मेट्रों की कनेक्टिविटी नहीं है, वहां निर्माण किया जा रहा है, ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सकें, आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि दिल्ली मेट्रों फेज 4 का काम कहां तक संपन्न कहा तक हुआ है, और इसका संचालन कब शुरू हो सकता है। वहीं इससे लोगों को कैसे फायदा मिलने वाला है।

Delhi Metro Phase 4 के तहत इन रूटों पर जल्द होगा

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो फेज 4 का काम काफी तेजी से किया जा रहा है। इसके तहत तीन कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे मौजपुर से मजलिस पार्क, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से रामकृष्ण आश्रम मार्ग, और दिल्ली एयरोसिटी से तुगलकाबाद के बीच मेट्रो ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि यह तीनों ही कॉरिडोर बेहद महत्वपूर्ण है, जो दिल्ली को एनसीआर से जोड़ने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

कब से शुरू हो सकता है कि इन रूटों पर परिचालन

जानकारी के मुताबिक Delhi Metro Phase 4 का परिचालन इस साल के अंत में या फिर साल 2026 के शुरूआत में हो सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि साउथ दिल्ली से एयरोसिटी तक पहुंच और आसान हो जाएगी। इसके अलावा इस कॉरिडोर की मदद से दिल्ली के बाहरी इलाकों तक पहुंच बेहद आसान हो जाएगी। गौरतलब है कि अभी इन इलाकों में मेट्रो की कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण लोगों को घंंटों जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

दिल्ली मेट्रो फेज 4 शुरू होने के बाद लोगों को कैसे होगा फायदा

लगभग दिल्ली के हर कोने से मेट्रो का संचालन हो रहा है, हालांकि कई ऐसे रूट है जिसका Delhi Metro Phase 4 के तहत निर्माण किया जा रहा है। इसके परिचालन से दिल्ली के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। इसके अलावा रोजगार में भी वृद्धि होने की उम्मीद है। इसके अलावा दिल्ली से एनसीआर तक की पहुंच और आसान हो जाएगी।

Exit mobile version