Home देश & राज्य दिल्ली Delhi Third Ring Road दिल्लीवासियों के लिए कैसे साबित होगा वरदान; Gurugram,...

Delhi Third Ring Road दिल्लीवासियों के लिए कैसे साबित होगा वरदान; Gurugram, Noida की पहुंच हो जाएगी और आसान; जानें पूरी डिटेल

Delhi Third Ring Road: दिल्ली में बढ़ते लोग और जाम की समस्या को देखते हुए जल्द दिल्ली में तीसरा आउंटर रिंग रोड बनाने की तैयारी कर रहा है।

Delhi Third Ring Road
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Delhi Third Ring Road: दिल्ली में बढ़ते लोग और जाम की समस्या को देखते हुए एनएचएआई जल्द दिल्ली में तीसरा आउंटर रिंग रोड बनाने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि इससे लोगों को जाम से छुटाकार तो मिलेगा ही, इसके अलावा हरियाणा और यूपी आना जाना और आसान हो जाएगा, जो कई लिहाज से काफी अहम हो जाएगा। बता दें कि बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से गुरूग्राम और नोएडा का आना जाना करते है, जिससे कई रूटों पर भयंकर जाम लग जाता है, जो परेशानी बढ़ा देता है। वहीं Delhi Third Ring Road बनने से दिल्लीवासियों के साथ-साथ हरियाणा और यूपी के लोगों को भी जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

Delhi Third Ring Road राजधानी के लोगों के लिए साबित होगा वरदान

अगर Delhi Third Ring Road की बात करें तो यह 74 किलोमीटर लंबा, छह लेन का एक्सप्रेस कॉरिडोर है। जानकारी के मुताबिक पहले चरण में अलीपुर/यूईआर-II से ट्रोनिका सिटी होते हुए दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे तक 17 किलोमीटर लंबा लिंक तक बनेगा, जिसकी लागत 3350 करोड़ रूपये है। वहीं अगर दूसरा चरण, लगभग 65 किलोमीटर लंबा, मंडौला से नोएडा तक फैला है, जो गाजियाबाद, फरुखनगर, घिटोरा, हिडन और इंदिरापुरम से होकर गुजरता है।

Gurugram, Noida की पहुंच हो जाएगी और आसान

बता दें कि दिल्ली से गुरूग्राम और नोएडा पहुंचने में अभी भी लोगों को घंटो जाम से दो चार होना पड़ता है, अगर Delhi Third Ring Road की बात करें तो इसके बनने के बाद दिल्ली से गुरूग्राम, नोएडा की पहुंच तो आसान हो ही जाएगी, इसके अलावा यह तीसरा रिंग रोड सीधा दिल्ली -देहरादून एक्सप्रेसवे पर ले जाएगा, जहां से पहाड़ों की दूरी और आसान और नजदीक हो जाएगी।

इसके अलावा इससे आईजीआई हवाई अड्डे जैसे प्रमुख केंद्रों तक यात्रा का समय 60% तक कम होने की उम्मीद है, जिससे बाहरी दिल्ली के इलाकों से शहर में सिग्नल-मुक्त आवाजाही संभव होगी। यानि पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 3 घंटे का समय लगता था, इसके बनने के बाद मात्र 1 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह रिंग रोड दिल्ली, हरियाणा, नोएडा के लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है।

Exit mobile version