Home ख़ास खबरें Dwarka Expressway: Delhi-NCR के लोगों को PM Modi देंगे बड़ी सौगात, मात्र...

Dwarka Expressway: Delhi-NCR के लोगों को PM Modi देंगे बड़ी सौगात, मात्र चंद मिनटों में पहुंच सकेंगे एयरपोर्ट; जानें सबकुछ

Dwarka Expressway: कल यानि 17 अगस्त 2025 को PM Modi दिल्ली और एनसीआर के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहा है।

Dwarka Expressway
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Dwarka Expressway: कल यानि 17 अगस्त 2025 को PM Modi दिल्ली और एनसीआर के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। मालूम हो कि अभी दिल्ली से गुरूग्राम जानें में घंटों का समय लग जाता है। कभी-कभी तो इतना भयंकर जाम हो जाता है कि लोग घंटों वहीं फंसे रह जाते है, बताते चले कि प्रधामंत्री मोदी रविवार को आईजीआई हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी बेहतर बनाने वाले दो प्रमुख एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य यात्रा के समय और दिल्ली-एनसीआर में यातायात की भीड़भाड़ को कम करना है। सबसे खास है कि इन एक्सप्रेसवे से सोनीपत, दिल्ली, गुरूग्राम की दूरी और कम हो जाएगी और केवल गुरूग्राम की दूरी 10 मिनट की रह जाएगी।

Delhi-NCR के लोगों को PM Modi देंगे बड़ी सौगात

जानकारी के मुताबिक कल PM Modi कल दो एक्सप्रेसवे Dwarka Expressway और Urban Extension Road की उद्घाटन करने जा रहे है। जो दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक गेमचेंजर साबित होगा। सबसे खास बात है कि यह स्ट्रैच नोएडा और इंदिरा गांधी इंटनेशल एयरपोर्ट की दूरी काफी कम देगा, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं इस मार्ग के खुलने से पश्चिमी दिल्ली और एनसीआर उपनगरों से आने वाले यात्रियों को सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा। रिंग रोड पर भीड़भाड़ कम होगी।

Dwarka Expressway से किन लोगों को होगा ज्यादा फायदा

गौरतलब है कि Dwarka Expressway के शुरू होने से गुरूग्राम के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है। सबसे खास बात है कि एनएच-48 पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को ये एक्सप्रेसवे लगभग खत्म कर देगा. इस एक्सप्रेसवे से गुरुग्राम से निकलने के 10 मिनट बाद आप एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। इसके अलावा अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के शुरू होने के बाद सोनीपत और पानीपत हाईवे पहुंचने में एक घंटे से भी कम का समय लगेगा।

इसके अलावा इंटरनेशल फ्लाइट पकड़ने वाले लोग जो पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल से आ रहे है, वह भी 20 मिनट में एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। माना जा रहा है कि धौला कुआं से आने वाली गुरूग्राम की रोड पर आधा ट्रैफिक कम हो जाएगा। अभी धौला कुआं से गुरूग्राम आने जाने में घंटों लग जाते है।

Exit mobile version