Elon Musk: भारतीय बिजनेसमैन निखिल कामथ ने टेस्ला मालिक एलन मस्क के साथ एक पॉडकास्ट किया। इस दौरान मस्क ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है इसके साथ उन्होंने भारतीय एंटरप्रेन्योर्स को कुछ खास नसीहत भी दी है कि कैसे वह अपने आइंडिया को आगे बढ़ा सकते है। इसके अलावा एलन मस्क ने एच1बी वीजा में बड़े बदलाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल निखिल कामथ के पीपल ऑफ डब्ल्यूटीएफ पॉडकास्ट के दौरान टेस्ला मालिक ने खुलकर अपने विचार प्रकट किए है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Elon Musk ने भारतीय एंटरप्रेन्योर्स को दी ये खास नसीहत
निखिल कामथ के पीपल ऑफ डब्ल्यूटीएफ पॉडकास्ट के दौरान टेस्ला मालिक ने कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी, जिसमे उनहोंने एंटरप्रेन्योर्स को कुछ नसीहत भी दी है। एलन मस्क ने कहा कि “मैं उन सभी लोगों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ जो धौंस जमाना चाहते हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि जो लोग जितना लेते हैं उससे ज़्यादा कमाना चाहते हैं, मैं उनका सम्मान करता हूँ। अगर आप आर्थिक रूप से कुछ मूल्यवान बनाना चाहते हैं, तो आपको उसके पीछे नहीं भागना चाहिए। बेहतर होगा कि आप वास्तव में उपयोगी उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करने का प्रयास करें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो पैसा सीधे पैसे कमाने के बजाय स्वाभाविक रूप से आएगा।”
एच1बी वीजा को लेकर क्या बोले टेस्ला मालिक
बता दें कि एच1बी वीजा को लेकर टेस्ला मालिक ने अहम जानकारी दी है। हाल के महीने में ट्रंप सरकार की तरफ से वीजा में कई बड़े बदलाव किए गए है। पॉडकॉस्ट के दौरान एलन मस्क ने कहा कि अमेरिका को उन प्रतिभाशाली भारतीयों से बहुत लाभ हुआ है जो अमेरिका आए हैं। इसके अलावा उन्होंने से पूरी तरह से खत्म करने के खिलाफ दृढ़ता से तर्क दिया – चेतावनी दी कि इसे बंद करना उल्टा होगा। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से ट्रंप और मस्क के रिश्तों में दरार आई है। हालांकि यह एलन मस्क ने यह साफ कहा है कि ग्रेट अमेरिका को बनाने में भारतीयों का अहम योगदान रहा है।
