EPFO: केंद्र सरकार PF धारको को बड़ी खुशखबरी देते हुए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.25 प्रतिशत ब्याज दर रखने की अनुमति दे दी है। बता दें कि भारत में 7 करोड़ से अधिक पीएफ धारक है, जिन्हें इसका सीधा फायदा होने की उम्मीद है, हालांकि एक वक्त इसका ब्याज दर करीब 8.65 प्रतिशत से भी ऊपर था, जानकारी के मुताबिक EPFO ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 6 मार्च, 2025 तक 2.16 करोड़ ऑटो-क्लेम निपटान का ऐतिहासिक उच्च स्तर हासिल किया, जो 2023-24 में 89.52 लाख से अधिक है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.25 प्रतिशत ब्याज रखने की दी अनुमति
द इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.25 प्रतिशत ब्याज रखने की अनुमति दी है। यानि अब सालाना धारकों को जमा पैसों पर 8.25 प्रतिशत का ब्याज दर मिलेगा। मालूम हो कि अभी 7 करोड़ से अधिक नौकरीपेशा लोग EPFO का फायदा ले रहे है। हालांकि यह ब्याज दर पिछले साल के बराबर ही है।
बताते चले कि एक समय ऐसा था कि पीएफ होल्डरो को 8.65 प्रतिशत से ऊपर का ब्याज मिलता था। ईपीएफ ब्याज दर का प्रस्ताव ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसमें नियोक्ता, कर्मचारी, राज्य सरकारों के प्रतिनिधि और श्रम मंत्रालय के अधिकारी शामिल होते हैं।
8.25 प्रतिशत के अनुसार हर साल धारकों को EPFO कितन देगा ब्याज?
EPFO एक्ट के तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्लस DA का 12% PF अकाउंट में जाता है। साथ ही कंपनी द्वारा भी इतना ही जमा किया जाता है। मान लीजिए की आपके पीएफ खाते में 1 लाख रूपये जमा है, वहीं अगर 8.25 के तहत ब्याज दर की बात करें तो इसकी अनुमानित राशि 8250 रूपये बनता है, वहीं अगर अकाउंट में 2 लाख की राशि जमा होती है तो यह 24750 रूपये हो जाएगा, वहीं अगर किसी धारक के अकाउंट में 5 लाख रूपये जमा होगा तो इस ब्याज दर के तहत धारकों को 41250 रूपये मिलेंगे, जो एक अच्छा खासा पैसा है।