Financial Rule Change from 1st Aug 2025: 1 अगस्त 2025 से नए महीने की शुरूआत हो रही है। मालूम हो कि हर महीने की पहली तारीख को वित्तीय नियमों में भी बदलाव किए जाते है। जिसका असर सीधा आम आदमी के जेब पर होता है। आपको बता दें कि इस महीने में भी कई वित्तीय नियमों में बदलाव होने जा रहे है। इन नए नियमों में एसबीआई क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव समेत कई चीजें शामिल है, जो आपलोगों का जानना बेहद जरूरी है। चलिए आपको बताते है, इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
गैस सिलेंडर के दामों में हो सकता है बदलाव – Financial Rule Change from 1st Aug 2025
हर महीने की 1 तारीख को की पहली तारीख को आम जनता की निगाहें रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में होने वाले बदलाव (LPG Cylinder Price Change) पर टिकी रहती हैं। वहीं बीते कुछ महीनों से लगातार कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बदलाव देखने को मिल रहा है, वहीं अब देखना होगा कि क्या इस बार भी गैंस सिलेंडरों के दामों में कमी आती है या फिर बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड नियमों में हो सकता है बड़ा बदलाव
बता दें कि एसबीआई 11 अगस्त से, एसबीआई कार्ड चुनिंदा को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाला मुफ़्त हवाई दुर्घटना बीमा कवर वापस ले लेगा। यह कवर, जो ₹50 लाख से ₹1 करोड़ के बीच था, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक और इलाहाबाद बैंक जैसे बैंकों के साथ साझेदारी में जारी किए गए एलीट और प्राइम कार्ड्स पर उपलब्ध था। यानि अब यूजर्स को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा (Financial Rule Change from 1st Aug 2025)।
यूपीआई लेनदेन के नियमों में बदलाव
बता दें कि 1 अगस्त से उपयोगकर्ता अब एक दिन में अधिकतम 50 बार अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। अगर किसी उपयोगकर्ता के पास एक से ज़्यादा UPI ऐप हैं, तो वह हर ऐप पर 50 बार अपना बैलेंस चेक कर सकता है। एसआईपी और ओटीटी सब्सक्रिप्शन के भुगतान जैसे ऑटो-डेबिट लेनदेन केवल गैर-पीक घंटों के दौरान ही प्रोसेस किए जाएँगे। पीक घंटे सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे तक हैं। इसके अलावा भी यूपीआई यूजर्स के लिए अन्य बदलाव किए गए है।
पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव की उम्मीद – Financial Rule Change from 1st Aug 2025
हर महीने की 1 तारीख को, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ-साथ सीएनजी, पीएनजी और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों की समीक्षा की जाती है और ज़रूरत पड़ने पर उन्हें संशोधित भी किया जाता है। अगस्त में भी इनमें बदलाव हो सकते हैं, जो उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर इसलिए क्योंकि एलपीजी सिलेंडर और सीएनजी की कीमतें भारतीय परिवारों के बजट को प्रभावित कर सकती हैं (Financial Rule Change from 1st Aug 2025)।