Financial Rules Change from 1st April 2025: मार्च 2025 का महीना खत्म होने वाला है, कल से अप्रैल का महीना शुरू हो जाएगा। देश में हर महीने की पहली तारीख को कई तरह के नियमों में बदलाव देखने को मिलते हैं। इसी तरह 1 अप्रैल से भी कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा, जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। चलिए आपको बताते है कि 1 अप्रैल 2025 से किन नियमों में बदलाव होंगे।
एटीएम निकासी की नियमों में होगा बड़ा बदलाव
बताते चले कि फिलहाल बैंक के ग्राहक अपने एटीएम की मदद से से सभी वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए पांच बार मुफ्त निकासी करने के लिए स्वतंत्र हैं। वहीं अब कल यानि 1 अप्रैल 2025 के इस नियम में बदलाव होने जा रहा है। दरअसल आरबीआई ने अपने सर्कुलर में कहा है कि इससे ज्यादा लेनदेन के लिए बैंक की ओर से 2 रुपये से 23 रुपये तक का शुल्क लिया जा सकता है। यानि अगर आप 5 से अधिक निकासी करते है, तो हर निकासी पर एक तय शुल्क देना होगा।
गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव – Financial Rules Change from 1st March 2025
गौरतलब है कि हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर कंपनियों द्वारा गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव किया जाता है। बता दें कि पिछले महीने ही गैस कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए थे। हालांकि इस बार देखना होगा कि गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी होती है, या फिर एक बार फिर सिलेंडर का दाम घटते है।
क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा उलटफेर
कल से क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका असर इसका इस्तेमाल करने वालों पर पड़ सकता है। एक तरफ, एबीआई की ओर से सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड ने स्विगी रिवॉर्ड पॉइंट्स को 10 गुना से घटाकर 5 गुना करने की घोषणा की है, वहीं एयर इंडिया ने सिग्नेटर पॉइंट्स को 30 से घटाकर 10 करने की घोषणा की है।
Income Tax नियमों में बदलाव – Financial Rules Change from 1st March 2025
बता दें कि Financial Rules Change from 1st April 2025 से होगा, वहीं इस तारीख से Income Tax में भी कई बड़े बदलाव शामिल है। दरअसल बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए टैक्स छूट तक 12 लाख रूपये तक बढ़ा दिया था। यानि अब 12 लाख की कमाई तक किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा।