Tuesday, April 29, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशखुशखबरी! Ghaziabad-Kanpur Expressway शुरू होते ही बदल जाएगी इन 9 जिलों की...

खुशखबरी! Ghaziabad-Kanpur Expressway शुरू होते ही बदल जाएगी इन 9 जिलों की किस्मत, रोजगार क्षेत्र में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Ghaziabad-Kanpur Expressway: यूपी में जल्द एक और नए एक्सप्रेसवे की शुरूआत होने वाली है, जो यूपी के गाजियाबाद से शुरू होगा और कानपुर तक जाएगा। वहीं महज 5.30 में गाजियाबाद से कानपुर का सफर पूरा हो सकेगा। वहीं माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होते ही 9 जिलों की किस्मत पूरी तरह से बदल जाएगी, इसके अलावा इन जिलों में रोजगार क्षेत्र में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। माना जा रहा है कि Ghaziabad-Kanpur Expressway का काम 2026 तक पूरा हो सकेगा।

Ghaziabad-Kanpur Expressway शुरू होते ही बदल जाएगी इन 9 जिलों की किस्मत

आपको बताते चले कि Ghaziabad-Kanpur Expressway उत्तर प्रदेश के 9 जिले से होकर गुजरेगा, जिसमे गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव और कानपुर शामिल है। गौरतलब है कि इस एक्सप्रेवे के शुरू होते ही इन जिलों की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी, साथ ही निवासियों के लिए बेहतर यात्रा विकल्प उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जिलों में रोजगार की जबरदस्त वृद्ध होने की उम्मीद है। इसके अलावा कानपुर, लखनऊ तक पहुंच बेहद आसान हो जाएगी, जिससे लोगों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।

गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे बनने के बाद रोजगार क्षेत्र में होगी वृद्धि

बताते चले कि Ghaziabad-Kanpur Expressway शुरू होते ही कई जिलों में बेहतर कनेक्टिविटी उत्पन्न होगी। जिससे रोजगार क्षेत्र में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है। इन जिलों को जोड़कर, एक्सप्रेसवे विकास के नए अवसर पैदा करेगा और उत्तर प्रदेश के परिवहन नेटवर्क को मजबूत करेगा। इसके साथ ही एक्सप्रेसवे के आसपास पास रेस्टोरेंट, होटल, पेट्रोल पंप, समेत कई अन्य चीजें खुलेंगी जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही 24 घंटे गाजियाबाद समेत अन्य जिलों से कानपुर की पहुंच बेहद आसान हो जाएगी। इसके अलावा कानपुर और आसपास के जगहों से आने वाले लोग आसानी से जेवर एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। मालूम हो कि एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानि जेवर एयरपोर्ट की जल्द शुरूआत होने जा रही है।

Latest stories