Ghaziabad News: गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरपोर्ट पर लगातार फ्लाइटों की संख्या बढ़ाई जा रही है, माना जा रहा है कि इससे दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर दवाब थोड़ा कम होगा। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि Hindon Airport से देश के 8 शहरों के लिए उड़ानें संचलित की जाएगी। माना जा रहा है कि इससे गाजियाबाद और आसापास के लोगों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है, क्योंकि गाजियाबाद (Ghaziabad News), नोएडा और ग्रेटर नोएडा दूसरे शहरों से आए नौकरीपेशा लोग रहते है। जिन्हें फायदा होने की उम्मीद है।
पटना समेत इन शहरों के लिए Hindon Airport से संचलित की जाएंगी फ्लाइट
बता दें कि पहले Hindon Airport से एक-आधा ही फ्लाइटों का संचालन किया जाता था, लेकिन अब कई शहरों के लिए विमानों का संचालन किया जा रहा है। वहीं अब देश के 8 शहरों से हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानें संचलित की जाएंगी। जिसमे पटना, अहमदाबाद, वाराणसी, बेंगलुरू, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता और मुंबई शामिल है। या कहना गलत नहीं होगा कि यह शहर विकास और व्यवसाय के लिहाज से काफी अहम है। इसके अलावा भी इस एयरपोर्ट से कई शहरों के फ्लाइटों का परिचालन किया जाता है। गौरतलब है कि आज से कुछ 2 साल पहले बहुत ही चुनिंदा शहरों के उड़ानें चलती थी, लेकिन अब इस संख्या कई गुणा तक बढ़ चुकी है। जिससे रोजगार, रियलटी सेक्टर में आसपास तेजी से काम किया जा रहा है।
हिंडन एयरपोर्ट से 20 जुलाई से फ्लाइटों का होगा संचालन – Ghaziabad News
जानकारी के मुताबिक 20 जुलाई से इन 8 शहरों के लिए गाजियाबाद (Ghaziabad News) में स्थित Hindon Airport से विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। बता दें कि ये सर्विस इंडिगो की तरफ से दी जाएगी। इसी बीच इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक और घरेलू हवाई अड्डे हिंडन एयरपोर्ट से निर्बाध कनेक्शन की घोषणा की गई है। इन आठ प्रमुख शहरों के लिए 70 से अधिक साप्ताहिक प्रस्थानों के साथ यात्रा सुविधा को बढ़ाना है। इससे व्यावसायिक गतिशीलता को बढ़ावा मिलने के साथ आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी है, यानि हिंडन एयरपोर्ट से इन 8 शहरों के लिए यात्री टिकट बुक कर सकते है (Ghaziabad News)।