सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरें'इटली और भारत के बीच..'PM Modi से मुलाकात के बाद Giorgia Meloni...

‘इटली और भारत के बीच..’PM Modi से मुलाकात के बाद Giorgia Meloni के ट्वीट से तहलका, बिजनेस में दोनों देशों के बीच कैसे है संबंध? पढ़े पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

Giorgia Meloni: दुनिया के कई दिग्गज नेता जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे, लेकिन जो दो नेता सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है, वह है PM Modi और इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni, हालांकि यह नया नहीं है, जब भी ये दोनों नेता एक दूसरे से मिलते है, तो सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है। बता दें कि कनाडा में हुए जी7 शिखर सम्मेलन के बाद इटली की पीएम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आईए इस लेख के माध्यम से हम समझने की कोशिश करेंगे कि भारत और इटली के बीच व्यापार में दोनों के संबंध कैसे है, साथ ही भारत और इटली के बीच का रिश्ता कैसे है।

PM Modi से मुलाकात के बाद Giorgia Meloni ने किया ट्वीट

बता दें कि जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान PM Modi ने इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni से मुलाकात की, मुलाकात के बाद इटली की प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “इटली और भारत, एक महान मित्रता से जुड़े हुए हैं।

जिसके बाद PM Modi ने इसपर रीट्वीट कर लिखा कि “प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूँ। इटली के साथ भारत की दोस्ती और मजबूत होती जाएगी, जिससे हमारे लोगों को बहुत लाभ होगा”!

भारत और इटली के बीच कैसे है बिजनेस संबंध

भारत और इटली के बीच बड़ी मात्रा में आयात और निर्यात किया जाता है। वहीं अगर पिछले कुछ सालों की बात करें तो PM Modi और Giorgia Meloni की अगुवाई में दोनों देशों के रिश्तें काफी मजबूत हुए है। बताते चले कि भारत इटली को कई तरह के सामान भेजता है। जिसमे कपड़े, वस्त्र, लौह अयस्क, मोटर वाहन, कपडा, रसायन, रत्न और आभूषण सामिल है। इसके अलावा भारत इटली से भी कई चीजें खरीदता है, जैसे – विशेष प्रयोजन यांत्रिकी, यंत्र उपकरण, धातुकर्म उत्पाद तथा अभियांत्रिकी संबंधी चीजें शामिल है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच सैन्य संबंध भी काफी अच्छे है।

Latest stories