शुक्रवार, मई 17, 2024
होमख़ास खबरेंGold-Silver Rates Today: आसमान छू रहे सोने-चांदी के भाव, आज इतने रुपए...

Gold-Silver Rates Today: आसमान छू रहे सोने-चांदी के भाव, आज इतने रुपए का आया उछाल

Date:

Related stories

Gold-Silver Rates Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को 24 कैरेट सोने के दाम 60 हजार के पार हैं। वहीं, चांदी की कीमत भी 75 हजार रुपए के पार है।

IBJA पर सोने-चांदी के दाम?

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को  Indian Bullions and Jewellers Association पर सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज यानी शुक्रवार को 999 शुद्धता वाले सोने के दाम 60,515 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं। 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत की बात करें तो आज दाम 60,273 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। इसी तरह 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 55,432 रुपए प्रति 10 ग्राम है। 750 शुद्धता वाले सोने के भाव 45,386 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 585 शुद्धता वाले सोने के दाम 35,401 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं।

Gold Purity Rate as per 10 Grams
99.9 Purity (24 Carat) Rs. 60,515
91.6 Purity (22 Carat) Rs. 55,432
75.0 Purity (18 Carat) Rs. 45,386

गुड रिटर्न्स पर सोने-चांदी के भाव

Good Returns पर आज सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। यहां दोनों ही धातुओं के दाम स्थिर हैं। 24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो आज 61,040 रुपए में 10 ग्राम सोना मिल रहा है। साथ ही 22 कैरेट सोने की कीमत 55,950 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चांदी की कीमत आज 76,500 रुपए प्रति किलोग्राम है।

ये भी पढ़ें: Income Tax Rule Changed: इनकम टैक्स पैयर्स सावधान! ITR फाइल करते हुए इन बातों का रखें खास ध्यान, बिल्कुल न करें इग्नोर

बड़े शहरों में Gold-Silver Rates Today

City 22K Gold in Rupees 24K Gold in Rupees Silver in Rupees
चेन्नई 56,400 61,530 80,200
मुंबई 55,950 61,040 76,500
दिल्ली 56,100 61,190 76,500
कोलकाता 55,950 61,040 76,500
बेंगलुरु 56,000 61,100 80,200
हैदराबाद 55,950 61,040 80,200
पुणे 55,950 61,040 76,500
अहमदाबाद 56,000 61,100 76,500
सूरत 56,000 61,100 76,500
जयपुर 56,100 61,190 76,500
लखनऊ 56,100 61,190 76,500
पटना 56,000 61,100 76,500
नागपुर 55,950 61,040 76,500
चंडीगढ़ 56,100 61,190 76,500
भुवनेश्वर 55,950 61,040 80,200
गुड़गांव 56,100 61,190 76,500
गाजियाबाद 56,100 61,190 76,500
नोएडा 56,100 61,190 76,500

Missed Call से पता करें भाव

आपको बता दें कि आप घर बैठे भी सोने और चांदी की कीमत पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्वेलरी शॉप जाने की जरूरत नहीं है। आप 8955664433 नंबर पर कॉल करें। इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा, जिसमें सोने और चांदी के दाम लिखे हुए होंगे। इसके अलावा आप India Bullion and Jewellers Association की वेबसाइट से भी सोने और चांदी की कीमत पता कर सकते हैं। साथ ही Good Returns और MCX की वेबसाइट से भी आप दोनों धातुओं की कीमतों के बारे में पता कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। ज्ञात हो कि मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा काम है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें। DNP News Network/Website/Writer  के द्वारा यहां किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए DNP News Network/Website/Writer उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories