Home बिज़नेस सरकारी कर्मचारियों की आई मौज, PF पर मिलने वाली ब्याज दर में...

सरकारी कर्मचारियों की आई मौज, PF पर मिलने वाली ब्याज दर में हुआ इजाफा

0
EPFO
EPFO

EPFO Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ लाभार्थियों को खुश होने का मौका दिया है। खबरों की माने तो इसके तहत अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए इसमें 0.05% का इजाफा किया गया है। इसके तहत अब कर्मचारियों को जमा राशि पर 8.10% की जगह 8.15% का ब्याज दर मिल सकेगा। पीएफ की ये ब्याज दर पिछले 40 वर्षों के न्यूनतम आंकड़े पर है।

नॉटीफिकेशन जारी कर, दी गई जानकारी

इपीएफओ ने नॉटीफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी कि केंद्र सरकार की वित्त मंत्रालय ने वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ की ब्याज दरों में 0.05% का इजाफा करने का निर्णय लिया है। जो ब्याज दर पहले 8.10% हुआ करती थी वो अब इसके बाद 8.15% हो जाएगी। इसका सीधा फायदा योजना से जुड़े लाभार्थियों तक अगस्त तक पहुंच जाएगा।

बीते दिनों में जारी हुआ था सर्कुलर

खबरों की माने तो इसका सर्कुलर 24 जुलाई सोमवार को जारी किया था। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने तय किया था कि कर्मचारियों को मिलने वाले पीएफ की दर को 8.10% से बढ़ाकर 8.15% किया जाए। जिसको लेकर सरकार से सिफारिश भी की गई थी जिसे केन्द्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

ऐसे होती है पीएफ के लिए कटौती

पीएफ का पैसा कर्मचारियों के तनख्वाह से ही काटा जाता है। बता दें कि कर्मचारियों के तनख्वाह का 12 फीसदी हिस्सा काटा जाता है जिसमें से 8.33 फीसदी पेंशन योजना तो वहीं 3.67 फीसदी इपीएफ के खाते में पीएफ के लिया भेज दिया जाता है। आकड़ों की माने तो देश भर में EPFO के 6 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी हैं। ऐसे में स्पष्ट है कि देश के अंदर का एक बड़ा वर्ग इस योजना का लाभ ले सकेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Exit mobile version