GST New Rates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते दिन जीसएटी दरों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे मध्यम वर्ग के लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे रहे है। कई चीजों पर जीएसटी शून्य प्रतिशत हो गई है। इसमे से एक है Life और Health Insurance, पहले सरकार की तरफ से Life और Health Insurance पर जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर 0 प्रतिशत कर दिया है। यह फैसला खासकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है। मालूम हो कि Health Insurance की जरूरत सबसे ज्यादा होती है, वहीं प्रीमियम और जीएसटी के साथ हेल्थ इंश्योरेंस में काफी खर्चा हो जाता है, लेकिन GST New Rates के बाद प्रीमियम के दामों में कमी आएगी।
Life और Health Insurance पर शून्य प्रतिशत जीएसटी के फायदें
बीमा उद्योग ने इस कदम का व्यापक रूप से ग्राहकों और पहुंच के लिए सकारात्मक बताते हुए स्वागत किया, लेकिन यह भी स्वीकार किया कि इससे अल्पावधि मार्जिन पर दबाव पैदा होता है। इंश्योरेंस पर GST New Rates लागू होने के बाद इसके कई फायदें है, जैसे पॉलिसी होल्डर ज्यादा से ज्यादा इंश्योरेंस कवर लेंगे। गरीब, मध्यम वर्ग भी महंगे इलाज के लिए इंश्योरेंस ले पाएगा। मांग बढ़ने से इंश्योरेंस मार्केट का जीडीपी में हिस्सा बढ़ेगा। जानकारी के मुताबिक अभी भारत की लगभग 60 से अधिक फीसदी आबादी के पास Life और Health Insurance नहीं है।
कैंसर समेत कई जीवन रक्षक दवाओं GST New Rates हो जाएगा शून्य
बता दें कि वित्त मंत्री की तरफ ऐलान किए गए GST New Rates के मुताबिक जीवन रक्षक दवाओं, चिकित्सा संबंधित उपकरण जैसे स्टेथोस्कोप, थर्मामीटर आदि पर भी जीएसटी 12-18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी या शून्य हो जाएगा। हालांकि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पादों जैसे गुटखा, पान मसाला, सिगरेट, तंबाकू, जर्दा, अनमैन्युफैक्चर्ड टोबैको, बीडी पर हाई टैक्स जारी रहेगा. जो सेस लगाकर 40 फीसदी से ऊपर होगा। केंद्र सरकार ने 33 जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया है। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली से पहले केंद्र सरकार ने देशावासियों को दिवाली का गिफ्ट दे दिया है।