Haryana UP New Expressway: उत्तर प्रदेश में लगातार नए एक्सप्रेसवे की निर्माण किया जा रहा है, जिससे राज्य के कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है, साथ ही ये मौजूदा सरकार के विकास कार्य को दर्शाता है। वहीं अब खबर सामने आ रही है, यूपी से हरियाणा के बीच एक नए एक्सप्रेसवे (Haryana UP New Expressway) बनाने पर विचार किया जा रहा है, जो अलीगढ़ से पलवच के बीच बनाया जाएगा। जिससे यूपी और हरियाणा के कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। बता दें कि व्यवस्याय के लिहाज से यूपी और हरियाणा दोनों ही राज्य काफी महत्वपूर्ण है, चलिए आपको बताते है इसे एक्सप्रेसवे स जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Haryana UP New Expressway को लेकर सुगबुगाहट हुई तेज
हरियाणा और यूपी के बीच रूट को और मजबूत बनाने के लिए एक नए एक्सप्रेसवे को बनाने पर विचार किया जा रहा है, जो अलीगढ़ से पलवल के बीच बनाया जाएगा। गौरतलब है इस रास्ते पर आने वाले कई शहरों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है, साथ ही किसानों को भी भारी भरखम मुआवजा मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इससे ससे अलीगढ़, मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद से लोगों का गुरुग्राम पहुंचना आसान हो जाएगा। रिपोर्टस के मुताबिक यह यमुना एक्सप्रेसवे को टपल और ईस्टर्न फेरी इंटरचेंज को पलवल से जोड़ेगा। यह हाईवे करीब 32 किलोमीटर लंबा होगा। इसके निर्माण पर करीब 2300 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है।
नए एक्सप्रेसवे से पलवल समेत कई जिलों की बदल जाएगी तस्वीर
बता दें कि देश में एक्सप्रेसवे का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। चाहे वह दिल्ली देहरादून हो या दिल्ली मुंबई हो, या फिर गंगा एक्सप्रेसवे हो तेजी से विकास किया जा रहा है। वहीं अब अलीगढ़ से पलवल के बीच नए एक्सप्रेसवे (Haryana UP New Expressway) को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद पलवल, मेरठ समेत कई जिलों में जबरदस्त विकास होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि एक्सप्रेसवे बनने के बाद आसापास आवसीय फ्लैट, रेस्टोरेंट, होटल का निर्माण किया जाएगा, इसे अलावा रोजगार में भी जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके अलावा मथुरा, दिल्ली, एनसीआर ग्रेटर, नोएडा, पलवल, गुरुग्राम समेत कई जिलों को फायदा होने की उम्मीद है।