सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशगाजियाबाद के Hindon Airport से इस राज्य के लिए शुरू हुई विमान...

गाजियाबाद के Hindon Airport से इस राज्य के लिए शुरू हुई विमान सेवा, आईटी, स्टार्टअप, टेक इंडस्ट्री के लिए ऐसा साबित होगा गेमचेंजर; चेक करें डिटेल

Date:

Related stories

Hindon Airport: गाजियाबाद में स्थित Hindon Airport से लगातार कई राज्यों से फ्लाइटों का संचालन जारी है। बता दें कि इस एयरपोर्ट से पटना, बनारस समेत कई राज्यों के लिए फ्लाइटों का संचालन लगातार जारी है। वहीं अब इसमे एक और राज्य की एंट्री हो चुकी है, जिसे आईटी, स्टार्टअप, टेक इंडस्ट्री के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही गाजियाबाद, नोए़़डा, मेरठ, बागपत समेत कई जिलों के लोगों को इससे फायदा होगा, साथ ही उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट जानें की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा के लिहाज से भी ये हवाई सेवा दोनों राज्यों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।

Hindon Airport से बैंगलोर के लिए शुरू हुई विमान सेवा

बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि “अब हिंडन से उड़ान, विकास की नई पहचान। अब हिंडन से बेंगलुरु की सीधी उड़ान सेवा के साथ, उत्तर प्रदेश से भारत के टेक हब तक पहुंचना हुआ आसान।

यह नई हवाई संपर्कता आईटी, स्टार्टअप, टेक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों, व्यापार, निवेश और स्किल एक्सचेंज को एक नया आयाम देगी”। इसके साथ ही Hindon Airport से फ्लाइट संचलित होने के बाद गाजियाबाद से बैंगलोर की कनेक्टिविटी और आसाना हो जाएगी। इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद के लोगों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

दोनों राज्यों के लिए कैसे साबित होगा गेमचेंजर

Hindon Airport से गाजियाबाद और बैंगलोर के बीच शुरू हुई फ्लाइट सेवा दोनों राज्यों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। अगर फायदें की बात करें तो एनसीआऱ और पश्चिमी यूपी से बेंगलुरू जाना आसान हो जाएगा। यूपी और कर्नाटक के बीच व्यापार, निवेश औ स्किल एक्सचेंज को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इसके साथ आईटी, स्टार्टअप और टेक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए बेहतर हवाई संपर्कत भी मिलेगी, साथ ही सांस्कृतिक और पर्यटन संबंध और भी मजबूत होंगे।

Latest stories