Hisar Airport: डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर PM Modi हरियाणा के लोगों को सबसे बड़ा तोहफा देने जा रहा है, दरअसल हरियााणा में कल यानि 14 अप्रैल को हरियाणा को उसका पहला एयरपोर्ट मिल जाएगा, हरियाणा में एयरपोर्ट तो है, लेकिन वह केवल वायुसेना के लिए ही है, लेकिन अब आम नागरिकों के लिए कल से Hisar Airport शुरू हो जाएगा। बता दे कि Hisar Airport यानि महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं की शुरुआत होगी, और 5 राज्यों के लिए विमान संचलित होगी, जिससे आसपास के लोगों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।
PM Modi करेंगे Hisar Airport का उद्घाटन
बता दें कि Ambedkar Jayanti 2025 के शुभ अवसर पर PM Modi हरियााणा के लोगों को उनकी पहली एयरपोर्ट यानि Hisar Airport का तोहफा देने वाले है, माना जा रहा है कि एयरपोर्ट के संंचालन के बाद लोगों को काफी फायदा होने की उम्मीद है, साथ ही रोजगार में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है, इसके अलावा आंबेडकर जयंती के दिन यमुनानगर में दीनबंधु चौधरी छोटू राम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट बिजली क्षमता की नई य़ूनिट का शिलान्यास किया जाएगा, साथ ही पीएम मोदी इस दौरान जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि इस एयरपोर्ट को 3 चरणों में बनाया जाएगा, पहला चरण इसका पूरा हो गया है, जिसका कल प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे।
इन 5 जगहों के लिए हिसार एयरपोर्ट से शुरू होगा संचालन
गौरतलब है कि हरियााणा का पहला एयरपोर्ट यानि Hisar Airport पर कल से फ्लाइट उड़ना शुरू हो जाएंगी, जिससे हरियाणा के लोगों को काफी फायदा होने की उम्मीद है। मालूम हो कि एयरपोर्ट संचालन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लाइसेंस दे दिया है। वहीं Hisar Airport से जिन 5 राज्यों के लिए फ्लाइटों का संचालन किया जाएगा, वह है अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद, सबसे अच्छी बात यह है कि अब हिसार के लोगों को दिल्ली या चंडीगढ़ एयरपोर्ट जानें की जरूरत नहीं होगी। यात्री यहां से फ्लाइट लेकर इन राज्यों के लिए निकल सकते, जिससे समय और पैसे दोनों ही बचेगा। इस एयरपोर्ट का संचालन और रखरखाव एएआई द्वारा किया जाएगा। विपुल गोयल ने बताया कि राज्य सरकार 503 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक पैसेंजर टर्मिनल का निर्माण कर रही है। इसके अलावा यात्रियों के लिए सभी प्रकार की आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी।