सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमबिज़नेसIncome Tax News: टैक्स स्लैब में परिवर्तन के बाद करदाताओं के चेहरों...

Income Tax News: टैक्स स्लैब में परिवर्तन के बाद करदाताओं के चेहरों पर छाई खुशी! 20 लाख तक की कमाई पर इतनी होगी देनदारी; यहां समझे पूरी कैलकुलेशन

Date:

Related stories

Income Tax News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा हाल ही में संसद में बजट 2025 पेश किया गया था। मालूम हो कि 12 लाख रूपये की देनदारी तक करदाताओं को किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा। वहीं अब कई करदाताओं के मन में यह सवाल उठ रहे है कि 15, 20 लाख तक की कमाई पर करदाताओं को कितने रूपये का टैक्स देना होगा। चलिए आज आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि 20 लाख रूपये तक की कमाई पर करदाताओं को कितने रूपये का टैक्स देना होगा (Income Tax News)।

12 लाख रूपये तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स – Income Tax News

नए टैक्स स्लैब के मुताबिक कितना लगेगा टैक्स

रूपयेटैक्स
0-4 लाख रूपयेकोई टैक्स नहीं
4-8 लाख रूपये5 प्रतिशत
8-12 लाख रूपये10 प्रतिशत
12-16 लाख रूपये15 प्रतिशत
16-20 लाख रूपये20 प्रतिशत
20- 24 लाख रूपये25 प्रतिशत
24 लाख से ऊपर30 प्रतिशत

20 लाख तक की कमाई पर कितना देना होगा टैक्स

अगर आपकी सालाना आय 20 लाख रूपये तक है तो आपको 75 हजार रूपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलता है। जिसके बाद आपकी टैक्स देनदारी 19.25 लाख रूपये तक हो जाएगी। अघर नए टैक्स स्लैब की बात करें तो 4 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। 4 से 8 लाख के बीच 20 हजार रूपये का टैक्स देना होता है। 8-12 लाख के बीच 40 हजार रूपये का टैक्स देना होता है। 12-16 लाख के लिए 60 हजार रूपये और 16 – 20 लाख रूपये के लिए 65 हजार रूपये देना होता है। जिसका टोटल कैलकुलेशन होता है 1 लाख 85 हजार रूपये, साथ ही इस पर आपको 4 फीसदी सेस 7400 रुपये देना होगा, जिसके बाद आपका कुल इनकम टैक्स 192400 रुपये बन जाएगा (Income Tax News)।

Latest stories