Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंदशक भर में दुगनी हुई भारत की GDP! बेतहाशा वृद्धि देख खुशी...

दशक भर में दुगनी हुई भारत की GDP! बेतहाशा वृद्धि देख खुशी से झूम उठी BJP, PM Modi के नेतृत्व को लेकर कह दी बड़ी बात

Date:

Related stories

India GDP Growth: देशवासियों के लिए खुशी का एक और क्षण आया है। दरअसल, इंडियन जीडीपी ग्रोथ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जो कि भारत की दशा-दिशा को बयां कर रही है। आईएमएफ डेटा के मुताबिक दशक भर में भारत की जीडीपी ने लंबी छलांग लगाते हुए बेतहाशा वृद्धि दर्ज की है। India GDP Growth के आंकड़े देख देशवासियों के साथ BJP के कई नेता भी खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं। अमित मालवीय ने तो इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय PM Modi को दिया है। उनका कहना है कि ये उपलब्धि निर्णायक नेतृत्व और मोदी सरकार के अथक प्रयासों का प्रमाण है। बता दें कि वर्ष 2015 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद 2.1 ट्रिलियन डॉलर था जो कि 2025 में दुगना से भी अधिक हो चुका है।

India GDP Growth का आंकड़ा देख खुशी से झूम उठी BJP!

अमित मालवीय के एक्स हैंडल से एक पोस्ट साझा कर अभूतपूर्व उपलब्धि से जुड़ी जानकारी दी गई है। IMF डेटा के हवाले से दी दई जानकारी के मुताबिक इंडिया जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े में बेतहाशा वृद्धि हुई है। 2015 में जो सकल घरेलू उत्पाद 2.1 ट्रिलियन डॉलर था, वो अब दुगने से भी ज्यादा की बढ़ोत्तरी के साथ 2025 में 4.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। किसी भी अन्य वैश्विक अर्थव्यवस्था की तुलना में India GDP Growth में 105 फीसदी की ये वृद्धि असाधारण है। Amit Malviya का कहना है कि ये उपलब्धि पीएम मोदी के निर्णायक नेतृत्व और सरकार के अथक प्रयासों का प्रमाण है। केन्द्र सरकार ने आज सक्रिय आर्थिक नीतियों और साहसिक संरचनात्मक सुधारों के माध्यम से भारत को दुनिया की बढ़ती अर्थव्यवस्था के स्थान पर पहुंचा दिया है।

BJP का कहना है कि इंडिया जीडीपी ग्रोथ के लिहाज से ये उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि ये किसी भी पिछली सरकार को हासिल नहीं हुआ था। भारत का आर्थिक विस्तार आज देश को पारंपरिक वैश्विक महाशक्तियों से आगे ले जा रहा है, जो कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है।

जीडीपी ग्रोथ के मामले में चीन, अमेरिका और जर्मनी जैसे देशों से आगे निकला भारत

आईएमएफ की ओर से जारी डेटा के मुताबिक भारत जीडीपी ग्रोथ प्रतिशत के मामले में दुनिया के तमाम शक्तिशाली देशों को पछाड़ते हुए आगे निकल चुका है। पिछले दशक भर में India GDP Growth जहां 105 फीसदी की बढ़ता हासिल कर चुका है, वहीं अमेरिकी की जीडीपी 66 फीसदी तक बढ़ी है। चीन की बात करें तो 2015 से 2025 तक ड्रैगन की जीडीपी में 76 फीसदी की बढ़त हासिल की गई है। वहीं जर्मनी 44 फीसदी, यूके 28 फीसदी, फ्रांस 38 फीसदी. इटली 39 फीसदी, कनाडा 44 फीसदी के साथ विकास पथ पर अग्रसर हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories