Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंIndia Pakistan Trade: डबल अटैक! पानी की त्राहि त्राहि के बीच इन...

India Pakistan Trade: डबल अटैक! पानी की त्राहि त्राहि के बीच इन चीजों के लिए भीख मांगेगा पाकिस्तान! भारत से व्यापार खत्म होते ही पड़ोसी मुल्क की टूट जाएगी कमर

Date:

Related stories

India Pakistan Trade: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत लगातार एक्शन मोड में है, पाकिस्तान में डर का इतना ज्यादा माहौल है कि अब पाकिस्तान के मंत्री भारत को धमकी दे रहे है। गौरतलब है हमले के तुरंत बाद भारत ने सीसीएस बैठक में तगड़ा एक्शन लेते है भारत और पाक के बीच सिंधु जल समझौते को खत्म कर दिया है। वहीं अब पड़ोसी मुल्क को यह डर सताने लगा है कि भारत अगर पाक को जरूरी चीजों का निर्यात रोक देता है तो उसकी क्या हाल होगा, क्योंकि पड़ोसी मुल्क कई चीजों के लिए अभी भी भारत पर निर्भर है। आईए इस लेख में समझते है कि अगर भारत निर्यात रोक देता है तो कैसे पाक की पूरी तरह से कमर टूट जाएगी।

India Pakistan Trade खत्म होने के बाद इन चीजों के लिए भीख मांगेगा पाकिस्तान

बता दें कि पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी तरह के व्यापार खत्म कर दिए है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर भारत पड़ोसी मुल्क से व्यापार बंद कर देता है तो उसका क्या हाल होगा। बता दें कि हिंदुस्तान, पाकिस्तान को कई चीजों का निर्यात करता है जैसे -जैविक रसायन
फार्मास्यूटिकल्स (दवाइयां), प्लास्टिक और प्लास्टिक उत्पाद, प्याज, टमाटर, फल, चीनी, डेयरी उत्पाद, चाय, काली मिर्च, दालचीनी समेत कई तरह की चीजें शामिल है। अगर हम इन चीजों को देखे तो लगभग सभी चीजें प्रतिदिन उपयोग करने वाली है।

यानि अगर भारत इन चीजों को बंद कर देता है तो यह संभव है कि पाकिस्तान भीख मांगता फिरेगा। गौरतलब है कि इससे पहले सिंधु जल समझौते को खत्म करके भारत ने पानी पर रोक लगा दी है। यानि यह साफ है India Pakistan Trade खत्म होने के बाद जल्द कंगाल पाकिस्तान को खाने के भी लाले पड़ने वाले है।

सबसे ज्यादा पाकिस्तान को होगा नुकसान

India Pakistan Trade खत्म होते ही जिस देश को सबसे ज्यादा नुकसान होगा वह है पाकिस्तान, हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले से ही कमज़ोर है। भारत पाकिस्तान को कई चीज़ें निर्यात करता है जैसे जैविक रसायन, दवाइयाँ, समेत कई चीजें शामिल है, इन चीजों के लिए पाक को दूसरे देशों से लेना होगा, जिससे ज्यादा टैक्स और पैसा लगेगा। इसका साफ मतलब है कि पहले से ही कंगाल पाक की कमर पूरी तरह से टूट जाएगी।

Latest stories