Home ख़ास खबरें Indian Railways: महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए केंद्र सरकार का...

Indian Railways: महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला; इन रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे AI फेशियल रिकग्निशन सिस्टम; जानें पूरी डिटेल

Indian Railways: धीरे-धीरे एआई हर क्षेत्र में पैर पसार रहा है, और इसका इस्तेमाल तकनीक के लिए लगातार किया जा रहा है।

Indian Railways
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Indian Railways: धीरे-धीरे एआई हर क्षेत्र में पैर पसार रहा है, और इसका इस्तेमाल तकनीक के लिए लगातार किया जा रहा है, जिससे फायदा भी देखने को मिला है। इसी बीच केंद्र सरकार जल्द देश के 7 सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों पर AI फेशियल रिकग्निशन सिस्टम लाने जा रही है। दरअसल इसका मकसद महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को रोकना है। गृह मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रीय यौन अपराधी डेटाबेस (NDSO) में रेप, छेड़छाड़, गैंगरेप, पीछा करना और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार में शामिल लोगों की सारी जानकारी उपलब्ध है। इसमे अभी 20.28 लाख जानकारियां शामिल है। अगर इन जगहों पर महिलाओं के खिलाफ किसी प्रकार का अपराध शामिल होता है, तो इसकी जानकारी अपने आप पता लग जाएगी।

महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला लिया है। दरअसल सरकार देश के 7 महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पर AI फेशियल रिकग्निशन सिस्टम लगाएगी। जानकारी के मुताबिक ये सुविधा नई दिल्ली, हावड़ा, पुणे, चेन्नई सेंट्रल, बेंगलुरू सिटी जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन और मुंबई का सीएसटी स्टेशन शामिल है। इसके अलावा कई जगहों पर Facial Recognition Camera, Automatic Number Plate Reader (ANPR), Smart Street Lighting, Drones और CCTV Surveillance का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि महिलाओं की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो।

कैसे काम करेगा AI फेशियल रिकग्निशन सिस्टम – Indian Railways

गौरतलब है कि देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के खिलाफ केंद्र सरकार समय-समय पर बड़ा कदम उठाती रहती है, ताकि अपराध को रोका जा सके। ऐसे मामले भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ज्यादा देखने को मिलते है। जिसके देखते हुए केंद्र सरकार ने रेलवे स्टेशनों पर AI फेशियल रिकग्निशन सिस्टम लगाने का फैसला किया है, ताकि अपराधियों का तुरंत पता लगाया जा सके और कानूनी कार्रवाई की जा सके। माना जा रहा है कि इन 7 स्टेशनों पर AI फेशियल रिकग्निशन सिस्टम लागू होने के बाद सरकार अन्य शहरों में भी इसे लागू कर सकती है।

Exit mobile version