IRCTC New Rules: भारत में लाखों की संख्या में प्रतिदिन यात्री ट्रेन से यात्रा करके अपने गंतव्य तक पहुंचते है। मालूम हो कि हिंदुस्तान में रेलवे यात्रियों की पहली पसंद है। लेकिन अब रेलवे ने वेटिंग टिकट नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। पहले यात्री किसी भी रेलवे काउंटर से वेटिंग टिकट खरीदकर स्लीपर में यात्रा कर सकते थे, लेकिन IRCTC New Rules के मुताबिक ऐसा करने पर अब यात्रियों को भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकते है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़े नियम के सभी महत्वपूर्ण डिटेल।
वेटिंग टिकट यात्रा को लेकर क्या है IRCTC New Rules?
बताते चलें कि IRCTC New Rules को 1 मई 2025 से लागू कर दिया गया है। नए नियम के मुताबिक अगर कोई वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर या एसी में यात्रा करता है तो उसपर टीटीई द्वारा भारी जुर्माना लगाया जा सकता है, बता दें कि इससे पहले काउंटर से वेटिंग टिकट लेने वाले यात्री आसानी से स्लीपर में यात्रा कर सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऐसा करना पर यात्रियों से भारी जुर्माना और जुर्माना के साथ उनको अगले स्टेशन पर ट्रेन से उतारा जा सकता है।
क्या वेटिंग टिकट वाले यात्री ट्रेन में नहीं कर सकेंगे सफर
नए नियम लागू होने के बाद यात्रियों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वेटिंग टिकट वाले ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकेंगे? तो हम आपको बता दें कि यात्री केवल जनरल कोच में ही यात्रा कर सकेंगे, यानि IRCTC New Rules के मुताबिक स्लीपर और एसी में वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करने पर पूर्ण प्रतिबंध है।
IRCTC New Rules नहीं मानने पर कितने लगेगा जुर्मााना?
टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर में यात्रा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 250 रूपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं अगर कोई यात्री एसी में सफर करता मिल जाता है तो उसे 440 तक जुर्माना देना पड़ सकता है, इसके अलावा अगर टीटीई चाहे तो वह यात्री को अगले स्टेशन पर उतार सकता है और उसे जनरल कोच में जानें के लिए कह सकता है। यानि यह साफ है कि IRCTC New Rules के मुताबिक वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे द्वारा जारी नए नियम का पालन करना होगा।