IRCTC Round Trip Scheme: बड़ी संख्या में हर साल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत कई राज्यों से लोग अपने छठ और दिवाली का त्योहार मनाने के लिए अपने गांव, घर जाते है। इस दौरान रेलवे पर अतिरिक्त भार बढ़ जाता है, मालूम हो कि बड़ी संख्या में लोग रेलवे की मदद से अपने गंतव्य तक पहुंचते है। वहीं अब त्योहार के मौसम में रेलवे ने अपने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल अब टिकट बुक करने पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। हालांकि इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, तभी इसका लाभ मिलेगा, आईए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
टिकट बुकिंग पर मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट
बताते चले कि रेलवे ने IRCTC Round Trip Scheme लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत जो यात्री आने और जाने दोनों की टिकट बुक करवाते है, तो उन्हें 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी, एक अनुमान के मुताबिक 2000 रूपये पर 400 की छूट मिलेगी। हालांकि इसके लिए यात्रियों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। पहला- यात्रा की तारीख 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच होनी चाहिए, तो वहीं वापसी की तारीख – 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा अगर कोई यात्री अन्य तारीखों पर आना जाना करता है तो उसे इसका लाभ नहीं मिलेगा।
IRCTC Round Trip Scheme के तहत टिकट बुकिंग की प्रक्रिया
- सबसे पहल यात्री IRCTC वेबसाइट या Rail Connect ऐप खोलें।
- इसके बाद पैसेंजर “Festival Round Trip Scheme” या “Round Trip Package” ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद अपने यात्रा की तारीख और वापसी की तारीख को चुने।
- इसके बाद अपनी सारी जरूरी डिटेल जैसे पर्सनल डिटेल, मोबाइल नंबर, और सभी जरूरी जानकारी दर्ज करके उसे सबमिट कर दें।
माना जा रहा है कि इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है। यानि यात्रियों के पास यात्रा के साथ-साथ पैसे बचाने का भी जबरदस्त मौका है।