Kotputli-Kishangarh Greenfield Expressway: राजस्थान में एक और नए एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू होने जा रहा है, जिससे दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर, रिंग्स, और जयपुर पहुंचना और आसान हो जाएगा। 6 लेन के इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से जयपुर की आवाजाही और आसान हो जाएगी। इसके अलावा कई जिलों के यह एक गेमचेंजर साबित हो सकता है। जानकारी के मुताबिक 181 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे 6906 करोड़ रूपये की लागत से तैयार होगा। माना जा रहा है कि कोटपुतली-किशनगढ़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण जल्द शुरू हो सकता है।
Kotputli-Kishangarh Greenfield Expressway इन जिलों के साबित होगा गेमचेंजर
मालूम हो कि बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोग दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर रिंग्स और जयपुर का सफर करते है। अभी दिल्ली से जयपुर जाने में करीब 5 घंटों का समय लग जाता है। लेकिन इस कोटपुतली-किशनगढ़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बनने के बाद दिल्ली से जयपुर की दूरी करीब 2 घंटे की रह जाएगी और खाटू धाम की दूरी केवल 1 घंटे 40 मिनट के आसपास की रह जाएगी। अभी खाटू श्याम मंदिर (रिंग्स) जानें में भी करीब 3 से घंटे का समय लग जाता है। यह एक्सप्रेसवे खाटू श्यामजी, मकराना, नावा, कुचामन सिटी और किशनगढ़ जैसे कई प्रमुख स्थानों को भी जोड़ेगा।
राजधानी से जयपुर की पहुंच होगी आसान
इस कोटपुतली-किशनगढ़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनने के बाद से दिल्ली से जयपुर की दूरी बेहद कम हो जाएगी। मालूम हो कि बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से जयपुर घूमने के लिए जाते है। इसमे विदेशी पर्यटकों की संख्या अच्छी खासी रहती है। एक बार यह परियोजना पूरी हो जाए तो यह यात्रियों, व्यापारियों और तीर्थयात्रियों के लिए वरदान साबित होगी, जो अक्सर दिल्ली, जयपुर और मध्य राजस्थान के बीच आवागमन करते रहते हैं। यानि जल्द ही दिल्ली से राजस्थान की कनेक्टिविटी और आसान होने जा रही है।






