Lowest Unemployment Rate in India: गरीबी के बाद भारत में जो सबसे बड़ी मुद्दा होता है, वह है बेरोजगारी का, बता दें कि किसी देश की सबसे कम बेरोजगारी दर आर्थिक खुशहाली का एक प्रमुख संकेत है, जो उच्च रोजगार सृजन और कार्यबल उपयोग का सूचक है। सबसे कम बेरोजगारी दर उच्च औद्योगिक विकास, अच्छी सरकारी नीतियों और कौशल-उन्नयन योजनाओं जैसे महत्वपूर्ण कारकों पर निर्भर करती है। आज हम इस लेख में इससे जुड़ी जानकारी पर ही बात करेंगे। हम इस लेख में आपको बताएंगे भारत के वह टॉप-10 राज्य जहां बेरोजगारी दर (Lowest Unemployment Rate in India) काफी कम है।
Lowest Unemployment Rate in India में इन राज्यों ने मारी बाजी
मालूम हो कि किसी भी देश के बेरोजगारी दर से ही पता लगता है कि उस देश की आर्थिक स्थिति कैसी है। अगर हम भारत की बात करें तो 2023-24 में भारत की बेरोज़गारी दर 3.2 प्रतिशत थी। जिसमे लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं जिन राज्यों में बेरोजगारी दर बेहद कम है, वह है, मध्य प्रदेश (2.6 प्रतिशत), गुजरात (3.1 प्रतिशत), झारखंड (3.6 प्रतिशत), दिल्ली (4.6 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (6.3 प्रतिशत), दादरा और नगर हवेली, त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश शामिल है। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे बेरोजगारी दर को कम किया जा सकें। Lowest Unemployment Rate in India में एमपी अव्वल नंबर पर है।
बेरोज़गारी दर क्या है?
बेरोज़गारी दर बेरोज़गार श्रम शक्ति का वह प्रतिशत है। श्रम शक्ति को उन सभी व्यक्तियों के रूप में परिभाषित किया जाता है जो या तो कार्यरत हैं या सक्रिय रूप से रोज़गार की तलाश कर रहे हैं। बेरोज़गारी दर किसी अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य का एक प्रमुख संकेतक है, क्योंकि यह नौकरियों की उपलब्धता और आर्थिक गतिविधि के समग्र स्तर को दर्शाती है। सबसे खास बात यह है कि जनवरी-मार्च 2023 में महिला बेरोजगारी दर 9.2% से घटकर जनवरी-मार्च 2024 में 8.5% हो गई