सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशयूपी वाले हो जाएं तैयार! Lucknow Kanpur Expressway के संचालन को लेकर...

यूपी वाले हो जाएं तैयार! Lucknow Kanpur Expressway के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज; इन गाड़ियों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध; खासियत जान रह जाएंगे दंग

Date:

Related stories

Delhi-Dehradun Expressway पर आखिर मंकी लैडर बनाने की क्यों ही पड़ी जरुरत? बनते ही रचेगा इतिहास

Delhi-Dehradun Expressway : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे कब चालू होगा...

Lucknow Kanpur Expressway: देशभर में लगातार नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है, जिससे एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच लगातार कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है। यूपी में तो एक साथ कई एक्सप्रेसवे को बनाया जा रहा है, जिसमे गंगा एक्प्रेसवे, दिल्ली देहरादून, लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे शामिल है। अगर Lucknow Kanpur Expressway की बात करें तो इसका काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है, वहीं उम्मीद की जा रही है कि जुलाई या अगस्त में आम लोगों के लए इस एक्सप्रेसवे की शुरूआत हो सकती है, जिसके लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे पर कुछ गाड़ियों का पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Lucknow Kanpur Expressway के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज

जानकारी के मुताबिक Lucknow Kanpur Expressway के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है, क्योंकि इस एक्सप्रेसवे का 90 प्रतिशत का काम पूरा हो चुका है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि जुलाई के आखिरी या अगस्त के शुरूआत में इस एक्सप्रेसवे की शुरूआत हो सकती है। इसे लेकर एनएचएआई के अधिकारी लगातार इसका जायजा ले रहे है। 63 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने लखनऊ कानपुर आना जाना और आसान हो जाएगा, यहां तक जाम के कारण जो दूरी 3 से 4 घंटे की होती थी, वह केवल 40 मिनट मं पूरी हो सकेगी। गौरलतब है कि बड़ी संंख्या में लोग कानपुर से लखनऊ या लखनऊ से कानपुर के सिलसिले में आते है।

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे पर इन गाड़ियों पर रहेगा प्रतिबंध

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस Lucknow Kanpur Expressway पर दोपहियां वाहनों पर पूरी तरह से रोक रहेगी, यानि इस एक्सप्रेसवे पर दो पहिया वाहन नहीं चल सकेंगी, केवल चार पहियां या उससे अधिक पहिये वाली ही गाड़िया चल सकेंगी, हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान आना वाकी है। माना जा रहा है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऐसा फैसला लिया गया है, जिससे लोगों को सहूलियत मिल सकें।

Lucknow Kanpur Expressway की खासियत जान रह जाएंगे दंग

देश के सबसे चर्चित एक्सप्रेसवे में से एक Lucknow Kanpur Expressway की कई विशेषताएं है, जिससे आसपास के लोगों को भी जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है।अगर इस एक्प्रेसवे के खासियत की बात करें तो भारत का पहला एक्सप्रेसवे है जो ऑटोमेटेड इंटेलिजेंस मशीन गाइडेड कंस्ट्रक्शन (AIMGC) तकनीक से बनाया गया है। इस पर गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी, सुरक्षा के लिहाज से भी इसे काफी अहम बनाया गया है, इस एक्सप्रेसवे पर तुरंंत इमरजेंसी सुविधाएं प्राप्त होंगी।

Latest stories