Lucknow Kanpur Rapid Rail: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के तर्ज पर जल्द लखनऊ से कानपुर के बीच रैपिड रेल चलाने की योजना बनाई जा रही है। गौरतलब है कि अभी लखनऊ से कानपुर आने में करीब 2 घंटे का समय लगता है। वहीं अगर गलती से जाम लग जाए तो, समय और बढ़ जाता है। वहीं Lucknow Kanpur Rapid Rail चलने के बाद दोनों शहरों की दूरी काफी कम हो जाएगी, व्यापार, अर्थव्यवस्था के लिहाज से दोनों ही शहर काफी महत्वपूर्ण है, और बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोग आते जाते है। यानि नमो भारत ट्रेन चलने के बाद दूरी तो कम होगी ही, साथ ही कई जगहों का जबरदस्त विकास होने की उम्मीद है।
Lucknow Kanpur Rapid Rail दोनों शहरों के बीच कैसे साबित होगा गेमचेंजर
माना जा रहा है कि Lucknow Kanpur Rapid Rail दोनों शहरों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। जानकारी के मुताबिक इस पहल से इस पहल को राज्य में तेज़, सुलभ और सुरक्षित परिवहन प्रणाली विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस परियोजना के लिए धन मुहैया कराएगी। सबसे खास बात है कि यह लखनऊ एयरपोर्ट, कानपुर में गंगा ब्रिज होते हुए अपने गंंतव्य तक पहुंचेगी। अभी कानुपुर से लखनऊ जानें में करीब 2 घंटे का समय लगता है, साथ ही जाम से भी दो चार होना पड़ता है, तो वहीं इस रैपिड रेल के चलने के बाद दूरी केवल 40 से 45 मिनट की रह जाएगी।
लखनऊ कानपुर रैपिड रेल चलने के बाद उन्नाव, अमौसी समेत इन क्षेत्रों में मिलेगा रोजगार!
बताते चले कि लखनऊ से कानपुर के बीच एक नया एक्सप्रेसवे का विकास तो किया जा रहा है, इसके साथ ही Lucknow Kanpur Rapid Rail की मंजूरी मिलते ही कानपुर से लखनऊ और लखनऊ से कानपुर की पहुंच बहुत आसान हो जाएगी। हालांकि अभी तक रूट को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उन्नाव, अमौसी में कई जिलों में रोजगार की बाढ़ आने की उम्मीद है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि स्टेशन के आसपास नए होटल, रेस्टोरेंट, मॉल खुलने की उम्मीद है। जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और उन्हें जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा क्षेत्र में विकास होने की भी उम्मीद है।