Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow News: LDA की खास पेशकश! ई-ऑक्शन में हिस्सा लेकर खरीदे अपने...

Lucknow News: LDA की खास पेशकश! ई-ऑक्शन में हिस्सा लेकर खरीदे अपने पसंद के फ्लैट और मनपसंद दुकानें, फटाफट चेक करें डिटेल

Lucknow News: लखनऊ में अपनी घर या दुकान खरीदने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। एलडीए घर खरीदने का सुनहरा मौका दे रहा है।

Lucknow News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Lucknow News: अगर आप भी लखनऊ में अपनी घर या दुकान खरीदने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल LDA यानि (Lucknow Development Authority) ई-ऑक्शन में हिस्सा लेकर खरीदे अपने पसंद के फ्लैट और मनपसंद दुकानें खरीदने का सुनहरा मौका दे रही है। इसकी जानकारी खुद LDA ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। गौरतलब है कि लखनऊ में विकास कार्य लगातार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे फ्लैट के मांगों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

ई-ऑक्शन में हिस्सा लेकर खरीदे अपने पसंद के फ्लैट और मनपसंद दुकानें

बता दें कि LDA ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से इसे लेकर जानकारी देते हुए लिखा कि आवश्यक सूचना, डीएम सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी से पहले सम्पत्ति के मालिक बनिए
इस अंतिम अवसर का लाभ उठाएं और बड़ी बचत के साथ सम्पत्ति खरीदने के लिए ई-ऑक्शन में शीघ्र पंजीकरण कराएं।

इसके अलावा इसे जुड़ी अधिक जानकारी और इसमे रजिस्ट्रेशन करने के लिए घर खरीदने के इच्छुक 1800 1800 5000 पर कॉल करके जानकारी दे सकते है।

LDA दे रहा है फ्लैट और मनपसंद दुकानें खरीदने का मौका

बता दें कि LDA ने इससे जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में आवासीय एवं व्यावसायिक संपत्तियों को पूर्व आरक्षित दरों ( प्राइस) पर प्राप्त करने का अंतिम अवसर, तो इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। एलडीए की सम्पत्तियों के ई-ऑक्शन में हिस्सा लेकर खरीदें अपने पसंद का फ्लैट, प्लॉट एवं दुकानें। डीएम सर्किल रेट में प्रस्तावित बढ़ोतरी के बाद दो भी ई-ऑक्शन होगा, उसका रिजर्व प्राइस बढ़ जाएगा। इस अंतिम अवसर का लाभ उठाएं और बचत के साथ संपत्ति खरीदने के लए ई-ऑक्शन में शीघ्र पंजीकरण कराएं।

Exit mobile version