Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंबड़ी खबर! Maha Kumbh 2025 में Blinkit की एंट्री! चंद मिनटों में...

बड़ी खबर! Maha Kumbh 2025 में Blinkit की एंट्री! चंद मिनटों में कंबल, पावर बैंक समेत अन्य चीजों की मिलेगी डिलीवरी; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Maha Kumbh 2025: क्विक कॉमर्स सर्विस ब्लिंकिट की एंट्री अब महाकुंभ 2025 में भी चुकी है, जी हां अब आपको संगम के किनारे भी सभी जरूरी चीजें मिल जाएगी, यहां तक की आपको कहीं जानें की भी जरूरत नहीं होगी। बता दें कि इसकी जानकारी खुद Blinkit के सीईओ Albinder Dhindsa ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। महाकुंभ मेले में अस्थायी ब्लिंकिट स्टोर खुलेगा, जहां से क्विक कॉमर्स सर्विस महाकुंभ मेले के अन्य प्रमुख क्षेत्रों में डिलीवरी करेगा।

Maha Kumbh 2025 के प्रमुख क्षेत्रों में मिलेगी डिलीवरी

Blinkit के सीईओ द्वारा दी जानकारी के अनुसार “यह सुविधा अरैल टेंट सिटी, डोम सिटी, आईटीडीसी लक्ज़री कैंप, देवरख और महाकुंभ मेले के अन्य प्रमुख क्षेत्रों में प्रदान की जाएगी। बता दें कि इस अस्थायी स्टोर में सभी प्रकार के जरूरी सामान उपलब्ध होंगे जैसे पूजा की जरूरतें, दूध, दही, फल और सब्जियां (स्वयं उपभोग के साथ-साथ दान के लिए), चार्जर, पावर बैंक, तौलिए, कंबल, बेडशीट और बहुत कुछ। हमारे पास स्टॉक है त्रिवेणी संगम जल की बोतलें भी मिलेंगी”।

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को Blinkit से कैसे होगा फायदा?

बता दें कि संगम किनारे पूरा एक टेंट सिटी बसाया गया है, जहां Maha Kumbh 2025 में शामिल होने आए श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किया गया है। इसी बीच Blinkit ने वहां प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 के लिए अपने अस्थायी स्टोर खोलने का ऐलान कर दिया है।

माना जा रहा है कि इससे लाखों श्रद्धालुओं को फायदा होने की उम्मीद है, जैसे अगर किसी व्यक्ति को पूजा के लिए दूध, दहीं, कंबल या फिर पावर बैंक की जरूरत हो तो वह महज चंद मिनटों में उसे हासिल कर सके उन्हें कहीं जानें की जरूरत न हो।

7 करोड़ से अधिक भक्त महाकुंभ 2025 में हुए शामिल

जानकारी के मुताबिक अभी तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु, पूज्य संत, कल्पवासी पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। वहीं उम्मीद लगाई जा रही है Maha Kumbh 2025 में 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। इसी बीच Blinkit के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है।

Latest stories