Wednesday, January 15, 2025
Homeख़ास खबरेंदिल्ली सरकार के बाद अब मोदी गवर्नमेंट ने भी मजदूरों के न्यूनतम...

दिल्ली सरकार के बाद अब मोदी गवर्नमेंट ने भी मजदूरों के न्यूनतम वेतन में किया इजाफा, जानें कैसे मिलेगा श्रमिकों को Minimum Wages का फायदा

Date:

Related stories

IMD 150th Foundation Day पर लॉन्च हुआ मिशन मौसम! जानें PM Modi द्वारा जारी किए गए ‘Vision 2047’ दस्तावेज की खासियत

IMD 150th Foundation Day: सटीकता के साथ मौसम पूर्वानुमान समेत मौसम से जुड़ी सभी जानकारी देने लिए जानी जाने वाली IMD का आज 150वां स्थापना दिवस है। आईएमडी 150th फाउंडेशन डे पर विभाग की ओर से खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

EVM पर Congress के सहयोगी CM Omar Abdullah के बदले सुर! Z-Morh Tunnel के उद्घाटन सत्र में PM Modi की जमकर की तारीफ

Omar Abdullah: सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन कई राजनीतिक संभावनाओं के द्वार खोल रहा है। ऐसी संभावना राजनीतिक बयानबाजी को देखते हुए लगाई जा रही है। दरअसल, आज Z-Morh Tunnel के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की भर-भरकर तारीफ की है।

Jammu-Kashmir में पर्यटकों को PM Modi की सौगात! जानें Z-Morh Tunnel अर्थव्यवस्था को दुरुस्त कर कैसे साबित होगा मील का पत्थर?

Z-Morh Tunnel: उत्तर भारत में जहां एक ओर महाकुंभ के शुरुआत की धूम है, तो वहीं जम्मू-कश्मीर में आज बहुप्रतिक्षित जेड मोड़ टनल सुर्खियों का विषय बना है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर 2700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले 6.4 किमी लंबे जेड मोड़ टनल, सोनमर्ग का उद्घाटन करने वाले हैं।

PM Modi Nikhil Kamath Podcast: ‘हम न्यूट्रल नही हैं..,’ दुनिया में छिड़ी जंग के बीच पीएम मोदी का स्पष्ट रुख, विश्व को दिया अहम...

PM Modi Nikhil Kamath Podcast: दुनिया के कई देश जंग की आग में झुलस रहे हैं। कहीं आस्तित्व की जंग छिड़ी है, तो कहीं दबदबे की जंग की है। इन सबके बीच भारत ने एक हार फिर अपना रुख स्पष्ट करते हुए विश्व पटल पर अहम संदेश देने का काम किया है।

Minimum Wages: मोदी 3.0 ने दिवाली (Diwali) से पहले मजदूरों को एक बड़ा तोहफा देते हुए, न्यूनतम मजदूरी (Minimum Wages) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने राज्य में काम कर रहे मजदूरों के लिए Minimum Wages में इजाफा किया था। मोदी सरकार (Modi Government) की तरफ से यह श्रमिकों के लिए बड़ा दिवाली तोहफा( Diwali Gift) माना जा रहा है। चलिए आपको बताते है कि न्यूनतम मजदूरी में कितना इजाफा हुआ है, और कैसे श्रमिकों को लाभ मिलेगा।

Modi Government ने Minimum Wages में किया इजाफा

मालूम हो कि बीते दिन यानि 26 सितंबर को मोदी 3.0 (Modi 3.0) ने बड़ा ऐलान करते हुए मजदूरों को मिलने वाली न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाना का आदेश दिया था। मोदी सरकार ने मजदूरों को 4 कैटेगरी में बांटा है, जिसमें अनस्किल्ड से लेकर अत्याधिक कुशल श्रमिक शामिल है। जिनकी Minimum Wages में इजाफा हुआ है। माना जा रहा है कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है।

मजूदरों को मिलेंगे 26000 रूपये प्रतिमाह

मोदी सरकार ने अलग- अलग कैटेगरी से हिसाब से न्यूनतम मजदूरी में इजाफा किया है। सबसे पहले है अनस्किलड मजदूर जिनकी न्यूनतम मजदूरी Modi 3.0 ने प्रति दिन 783 कर दी है। वहीं अगर सेमीस्किलड श्रमिक की बात करें तो उनकों प्रत्येक दिन 868 रूपये मिलेगा। इसके बाद आते है कुशल श्रमिक जिनकों नए नियम के अनुसार हर दिन 954 रूपये मिलेंगे। अगर अत्याधिक कुशल मजदूर की बात करें तो उनकों प्रत्येक दिन 1035 दिन मिलेंगे यानि महीने के 26000 रूपये से भी ज्यादा।

1 अक्टूबर से लागू होगा नया नियम

बता दें कि Modi Government द्वारा जारी यह आदेश 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगा। श्रम मंत्रालय द्वारा दी जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने श्रमिकों, विशेषकर असंगठित क्षेत्र के कामगारों को उनके जीवनयापन में मदद देने के लिए न्यूनतम मजदूरी में इजाफी किया है।

Latest stories