Home ख़ास खबरें भारी फजीहत! फाइनली Operation Sindoor ट्रेडमार्क पर Mukesh Ambani की Reliance का...

भारी फजीहत! फाइनली Operation Sindoor ट्रेडमार्क पर Mukesh Ambani की Reliance का यू टर्न; जानें पोल खुलने पर क्या कुछ कहा?

भारी फजीहत के बाद अंतत: Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्री ने ऑपरेशन सिंदूर ट्रेडमार्क से जुड़ा आवेदन वापस ले लिया है। मुकेश अंबानी की Reliance Industries ने स्पष्टीकरण जारी कर बताया है कि आवेदन वापस ले लिया गया है।

0
Mukesh Ambani
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Mukesh Ambani: भारी फजीहत के बाद उद्योग जगत के माहिर खिलाड़ी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री ने बड़ा यू टर्न लिया है। मामला ऑपरेशन सिंदूर ट्रेडमार्क से जुड़ा है। दरअसल, खबर चली कि मुकेश अंबानी की Reliance Industries ने ऑपरेशन सिंदूर के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है। इसके बाद खूब भद्द पिटी और Mukesh Ambani की रिलायंस की फजीहत होने लगी। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे आपदा में अवसर तक का तमगा दे दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रिलायंस ने आनन-फानन में स्पष्टीकरण जारी किया है। अंबानी ग्रुप की ओर से कहा गया है कि एक जूनियर कर्मचारी ने बगैर अनुमति के अनजाने में आवेदन दायर कर दिया था। हालांकि, अब Operation Sindoor ट्रेडमार्क आवेदन को वापस ले लिया गया है।

Operation Sindoor ट्रेडमार्क पर Mukesh Ambani की Reliance का यू टर्न!

एक विस्तृत मीडिया रिपोर्ट जारी करते हुए मुकेश अंबानी की रिलायंस ग्रुप ने ऑपरेशन सिंदूर ट्रेडमार्क पर स्पष्टीकरण जारी किया है। Reliance Industries की ओर से कहा गया है कि “रिलायंस इंडस्ट्रीज का ऑपरेशन सिंदूर को ट्रेडमार्क करने का कोई इरादा नहीं है। यह एक ऐसा मुहावरा है जो अब भारतीय वीरता के प्रतीक के रूप में राष्ट्रीय चेतना का हिस्सा बन चुका है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक इकाई जियो स्टूडियोज ने अपना ट्रेडमार्क आवेदन वापस ले लिया है, जिसे एक जूनियर कर्मचारी ने बिना अनुमति के अनजाने में दायर कर दिया था।” Mukesh Ambani की औद्योगिक यूनिट की ओर से आगे कहा गया है कि “रिलायंस इंडस्ट्रीज और इसके सभी हितधारकों को ऑपरेशन सिंदूर पर बहुत गर्व है, जो पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया था।”

ऑपरेशन सिंदूर पर Reliance ग्रुप का कहना है कि “आतंकवाद की बुराई के खिलाफ भारत की अडिग लड़ाई में हमारे बहादुर सशस्त्र बलों की गौरवपूर्ण उपलब्धि है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में रिलायंस हमारी सरकार और सशस्त्र बलों के साथ पूरी तरह से खड़ा है। ‘इंडिया फर्स्ट’ के आदर्श वाक्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटल है।” Mukesh Ambani की रिलायंस की ओर से जारी प्रतिक्रिया अब सुर्खियां बटोर रही है।

ऑपरेशन सिंदूर ट्रेडमार्क पर आवेदन के बाद मुकेश अंबानी की भारी फजीहत!

कई ऐसे यूजर्स हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Operation Sindoor ट्रेडमार्क आवेदन के लिए मुकेश अंबानी की भारी फजीहत कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर राहुल श्रीवास्तव ने कम शब्दों में गहरी बात कहते हुए लिखा है कि “सैनिक जान की बाजी लगा दे, सरकार सियासी खतरा मोल ले। विपक्ष सरकार एकमत ही जाएँ। जनता अपनी परेशानी भूल के देश की सोचे। मगर धन पुरुष धन की ही सोचता है। ऑपरेशन सिंदूर नाम से कमाई के प्लान बन गए क्या?” इसके अलावा कई अन्य यूजर्स भी हैं जो सीधे तौर पर Mukesh Ambani की मुखालिफत करते हुए इस कदम की आलोचना कर रहे हैं। हालांकि, भारी फजीहत के बाद अंबानी ग्रुप ने आवेदन वापस ले लिया है और स्पष्टीकरण जारी कर खेद प्रकट किया है।

Exit mobile version