बुधवार, जुलाई 16, 2025
होमख़ास खबरेंNamo Bharat Train: गुड न्यूज! जयनगर-पटना के बाद देश के कई रूटों...

Namo Bharat Train: गुड न्यूज! जयनगर-पटना के बाद देश के कई रूटों पर होगा नमो भारत ट्रेन का संचालन; रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw का बड़ा ऐलान, जानें पूरी डेटल

Date:

Related stories

Namo Bharat Train: समय-समय पर रेलवे यात्रियों को बड़ी सौगात देती रहती है, मालूम हो कि भारत की आधी से ज्याादा आबादी ट्रेन का सफर पूरा करके अपने गंतव्य तक पहुंचते है। वहीं अब रेलवे जल्द रेल प्रेमियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। दरअसल जयनगर-पटना और अहमदाबाद-भुज नमो भारत ट्रेन को यात्रियों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 50 Namo Bharat Train बनाने का ऐलान कर दिया है, जिसको भीड़ भाड़ वाले रूटों पर संचालन किया जाएगा। सबसे खास बात है कि यह ट्रेन आम पैसेंजरों की ट्रेन है, क्योकि इसमे एसी समेत यात्रियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेगी।

Namo Bharat Train को लेकर रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने किया बड़ा ऐलान

दरअसल रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधि करते हुए कहा कि “अहमदाबाद-भुज और जयनगर-पटना के बीच चल रही नमो भारत ट्रेन को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

अब 50 नई नमो भारत ट्रेन बनाने का फैसला लिया गया है। यानि जब 150 नई पैसेंजर गाड़ियां ट्रैक पर उतरेंगी तो सभी यात्रियों को इसका बहुत लाभ मिलेगा”। बता दें कि अभी देश में दो ही Namo Bharat Train का संचालन किया जा रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह कई रूटों पर दौड़ेगी, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होगा। सबसे खास बात है रि इस ट्रेन का किराया काफी कम होता है और यह ट्रेन फुली एसी वाली होती है, यानि कम पैसों में लग्जरी सुविधा।

नमो भारत ट्रेन की की क्या होगी खासियत

आपको बता दें कि भारत की यह पहली कोई पैसेंजर ट्रेन होगी जो इतनी हाईटैक होगी। अगर Namo Bharat Train का खासियत की बात करें तो इस ट्रेन में कुल 16 कोच रहते है, जो पूर्ण से एसी डब्बे होते है। इस ट्रेन में आधुनिक कोच होते है। इसमें कवच सुरक्षा प्रणाली, सीसीटीवी, स्वचालित दरवाजे, हाई-स्पीड वाई-फाई, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, वैक्यूम टॉयलेट और एर्गोनॉमिक सीटें जैसी सुविधाएं मौजूद होती है। अगर इसके किराए की बात करें तो इस ट्रेन का काफी कम होता है, यही वजह है कि याात्रियों की तरफ से इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

Latest stories