Namo Bharat Train: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल अभी Namo Bharat Train केवल 55 किलोमीटर रूट पर ही चल रही है। बता दें कि अभी नमो भारत ट्रेन का न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच संचालन जारी है। वहीं अब खबर सामने आ रही है, कि जल्द न्यू अशोक नगर से मोदीपुरम तक नमो भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा। बता दें कि यह ट्रेन तीन नए स्टेशन के बीच दौड़ेगी जिसमे शताब्दी नगर, बेगमपुल, और मोदीपुरम के बीच संचालन शुरू हो जाएगा। जिससे दिल्ली से मेरठ का सफर आसान हो जाएगा और महज 45 मिनट के अंदर दिल्ली से मेरठ का सफर पूरा हो सकेगा। बता दें कि अभी दिल्ली से मरेठ जानें में करीब 2 घंटे का समय लगता है।
Namo Bharat Train का इन तीन नए स्टेशनों तक होगा संचालन
गौरतलब है कि Namo Bharat Train दिल्ली से मेरठ के बीच एक गेमचेंजर साबित होने जा रहा है। जिससे दिल्ली से मेरठ जाने वाले लोगों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। बता दें कि अभी कुल 82 किलोमीटर स्ट्रैच पर केवल 55 किलोमीटर रूट पर ही नमो भारत ट्रेन का संचालन जारी है। वहीं बाकी के 17 किलोमीटर का स्ट्रैच पर ट्रायल पूरा कर लिया गया था, वहीं अब खबर सामने आ रही है कि जुलाई के आखिरी तक अगले 3 स्टेशनों के बीच संचालन जारी हो सकता है। जिसमे शताब्दी नगर, बेगमपुल, और मोदीपुरम शामिल है। अगर Namo Bharat Train के रूट की बात करें तो न्यूज अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुराद नगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ, मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल, मोदीपुरम, मोदीपुरम डिपोट शामिल है।
मात्र 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर होगा पूरा
बता दें कि दिल्ली से मेरठ के बीच Namo Bharat Train का 55 किलोमीटर का हिस्सा यात्रियों के लिए जारी है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि बाकी के बचे 3 स्टेशन शताब्दी नगर, बेगमपुल, मोदीपुरम के बीच नमो भारत ट्रेन का संचालन जुलाई के आखिरी तक शुरू हो सकता है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग मेरठ से दिल्ली के बीच काम के सिलसिले में प्रतिदिन आना जाना करते है, जिसमे उन्हें करीब 4 से 5 घंटे का समय लगता है, लेकिन अब न्यू अशोक नगर से मोदीपुरम तक नमो भारत ट्रेन चलने के बाद दिल्ली से मेरठ की दूरी करीब 45 मिनट की रह जाएगी। जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। इसके अलावा अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी यह सेक्शन काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है।