Saturday, April 26, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP की राजधानी Lucknow से बिहार के इस जिले के बीच दौड़ेगी...

UP की राजधानी Lucknow से बिहार के इस जिले के बीच दौड़ेगी Vande Bharat Train! प्रीमियम सुविधाओं के साथ सुलभ होगा रेल सफर

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि आधुनिक तकनीक से लैस नई वंदे भारत ट्रेन अब तेज रफ्तार के साथ बिहार के एक और जिले में प्रवेश लेने वाली है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ से छपरा आने-जाने वालों के लिए खुशखबरी है। इंडियन रेलवे यूपी की राजधानी लखनऊ को वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से छपरा से जोड़ने की तैयारी में जुट गया है। रेलवे की इस पहल से लखनऊ से छपरा के बीच का सफर 6 से 7 घंटे में ही पूरा किया जा सकेगा। नई Vande Bharat Train का संचालन बिहार से इलाज कराने व व्यवसायिक कार्यों हेतु लखनऊ जाने वालों के लिए वरदान साबित होगा और प्रीमियम सुविधाओं के साथ उनका सफर सुलभ हो सकेगा।

UP की राजधानी Lucknow से बिहार छपरा के बीच दौड़ेगी Vande Bharat Train!

रिपोर्ट के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ से छपरा के बीच नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन होने जा रहा है। ये एक्सप्रेस ट्रेन 27 मार्च से लखनऊ से छपरा के बीच आवागमन शुरू करेगी। नई Vande Bharat Train का संचालन 26 अप्रैल तक होना है जिस दौरान ट्रेन कुल 27 चक्कर लगाएगी। मंगलवार को छोड़ ये ट्रेन सप्ताह से शेष 6 दिनों तक यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। 02270 के रूप में नई वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से छपरा और 022269 के रूप में ये छपरा से लखनऊ के पटरियों पर दौड़ेगी। लखनऊ से जहां ये ट्रेन दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर खुलकर रात 9 बजकर 30 मिनट पर छपरा पहुंचेगी। वहीं छपरा से ये रात 11 बजे खुलकर सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।

सनद रहे कि लखनऊ से छपरा के बीच यात्रा के दौरान रेल यात्रियों को प्रीमियम सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए चेयरकार में 1780 रुपए, तो वहीं एग्जिक्यूटिव क्लास के लिए 3125 रुपए का किराया देना होगा। बता दें कि नई Vande Bharat Train का रूट लखनऊ से सुल्तानपुर जंक्शन होते हुए वाराणसी, गाजीपुर सिटी और सुरेमनपुर के रास्ते छपरा तक पहुंचेगा।

मरीजों के साथ व्यवसायियों का सफर आसान बनाएगी नई वंदे भारत ट्रेन!

गौर करने वाली बात है कि छपरा, सिवान, गोपालगंज से सैकडों की तादाद में मरीज लखनऊ इलाज के लिए जाते हैं। केजीएमयू, मेदांता, पीजीआई जैसे अस्पतालों में बेहतर इलाज सुविधा के लिए पहुंचने वाले मरीजों के पास ट्रेन ही परिवहन का सुलभ माध्यम है। वहीं व्यवसायी भी अपने तमाम कार्यों के लिए छपरा से लखनऊ का दौरा करते हैं। ऐसे में यदि नई Vande Bharat Train लखनऊ से छपरा तक दौड़ेगी, तो मरीजों के साथ व्यवसायियों को फायदा होगा। सक्षम मरीज व व्यवसायी तय किराए की दर चुकाकर छपरा से लखनऊ का सफर आसानी से कर सकेंगे और अपना काम निपटा सकेंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories