Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida International Airport के पास घर खरीदने का सुनहरा मौका, यीडा की...

Noida International Airport के पास घर खरीदने का सुनहरा मौका, यीडा की नई पेशकश से हजारों लोगों को मिलेगा अपना आवास; जानें सबकुछ

Noida International Airport: यीडा जल्द आवासीय योजना लेकर आने वाला है। यानि एयरपोर्ट के आसपास नई आवासीय स्कीम लॉन्च होने जा रही है।

Noida International Airport
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Noida International Airport: देश के सबसे चर्चित और एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के उद्घाटन में देरी तो हो रही है, लेकिन यीडा जल्द आवासीय योजना लेकर आने वाला है। यानि एयरपोर्ट के आसपास नई आवासीय स्कीम लॉन्च होने जा रही है। जिससे हजारों परिवारों को उनके सपनों को घर मिलेगा। बता दें कि यीडा यानि (यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) जल्द आवसीय योजना लॉन्च करने जा रहा है। जानाकरी के मुताबिक सेक्टर – 15 सी, 18 और 24ए में करीब 1000 के आसपास आवसीय भूखंडों को लॉन्च किया जाएगा। सबसे खास बात है कि यह सभी घर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, बुद्ध सर्किट के आसपास होगा। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

यीडा घर खरीदारों को जल्द देगा गुड न्यूज

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण जनवरी 2026 यानि अगले महीने करीब 1000 आवासीय भूखंडों को लॉन्च करेगी। यानि जो कोई भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपना घर खरीदने की सोच रहा है, उसके लिए यह सुनहरा अवसर होने जा रहा है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिहाज से भी यह काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, सेक्टर 150, 152, 137 और एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर से सीधी पहुंच रहेगी।

इसके अलावा कई लिहाज से यह प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। इसके अलावा आसपास नए होटल, रेस्टोरेंट, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब, मेडिकल डिवाइस पार्क, डेटा सेंटर पार्क आदि बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी काम चल रहा है। यानि जो भी इस आवासीय भूखण्ड में निवेश करेगा, आने वाले सालों में उसकी जमीन सोना उगलेगी।

कब होगा Noida International Airport का उद्घाटन?

बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन में लगातार हो रही देरी के कारण राज्य सरकार और प्राधिकरण की चिंता बढ़ गई है। मालूम हो कि दिसंबर में ही इस एयरपोर्ट का उद्घाटन होना था, लेकिन एक बार फिर इसे टाल दिया गया है। माना जा रहा है कि अब इसका उद्घाटन अगले साल ही होगा। हालांकि अभी तक तारीखों को लेकर अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है। वहीं यह एयरपोर्ट पश्चिमी, यूपी, दिल्ली, हरियाणा के लिए गेमचेंजर साबित होगा।

Exit mobile version