Noida International Airport: एक बार फिर एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट के परिचालन में देरी हो सकती है। कहा जा रहा था कि जुलाई के आखिरी तक इस एयरपोर्ट की शुरूआत हो सकती है, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि Noida International Airport का संचालन सितंबर में शुरू हो सकता है। बता दें कि एयरपोर्ट के संचालन में लगातार आ रही देरी ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा रखी है। वहीं योगी सरकार एयरपोर्ट के पास एक विश्व स्तरीय कृषि-निर्यात सुविधा स्थापित करने की योजना बना रही है। इसकी जानकारी खुद यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने दी। मालूम हो कि ऐसी सुविधा अभी देश के किसी भी एयरपोर्ट पर नहीं है। एयरपोर्ट के पास ऐसी सुविधा होने पर पड़ोसी राज्यों को विदेशों में अपने कृषि और बागवानी उत्पादों का निर्यात करने में भी मदद करेगी।
Noida International Airport के पास विश्व स्तरीय कृषि-निर्यात सुविधा का होगा निर्माण
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ‘यह खास तौर पर भारत जैसे देश और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां लगभग 75 फीसदी भूमि पर खेती होती है। इसके बावजूद, हमारे कृषि-निर्यात अभी तक हवाई माल ढुलाई के माध्यम से पूरी तरह से शुरू नहीं हुए हैं। एक बार जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के चालू हो जाने के बाद, दुनियाभर के देशों में बड़ी मात्रा में निर्यात शुरू हो जाएगा।’’ यानि यह साफ ही कि Noida International Airport के पास विश्व स्तरीय कृषि-निर्यात सुविधा बनने से कृषि-निर्यात में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है।
विश्व स्तरीय कृषि-निर्यात सुविधा का निर्माण होने से किसानों को होगा फायदा
गौरतलब है कि Noida International Airport के पास विश्व स्तरीय कृषि-निर्यात सुविधा का निर्माण होने से किसानों को भी जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। बता दें कि भारत में एक बड़ी आबादी किसानों पर निर्भर है। वहीं कृषि-निर्यात सुविधा होने के बाद किसान अपने चावल, गेहूं, फल व अन्य कृषि उत्पाद विदेश में आसानी से भेज सकेगा। यह सुविधा होने के बाद किसान अपना सामान यहां पर लाकर रख देगा और तुरंत इसे विमान के माध्यम से गंतव्य तक पहुंचाया जा सकेगा। क्योंकि अगल-अलग देशों के लिए अलग-अलग सामानन निर्यात होते है।