सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकटीले तार, हाई रेजोल्यूशन कैमरे! Noida International Airport की सुरक्षा देख दुश्मनों...

कटीले तार, हाई रेजोल्यूशन कैमरे! Noida International Airport की सुरक्षा देख दुश्मनों के फूल जाएंगे हाथ पांव; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Noida International Airport: उत्तर प्रदेश के जेवर में एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा कर लिया गया है, लेकिन जिस चीज की अभी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। वह है सुरक्षा, गौरतलब है कि इस एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री देश-विदेश से आएंगे, जिससे देखते हुए एयरपोर्ट परिसर, रनवे और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। ताकि किसी भी आपातकाल परिस्थिति से निपटा जा सके। चलिए आपको बताते है Noida International Airport की सुरक्षा के बारे में, जिसे देख दुश्मनों के हाथ पांव फूल जाएंगे।

Noida International Airport कैसे बना एक अभेद किला

संचालन से पहले प्राधिकरण और डीजीसीए ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए Noida International Airport को एक अभेद किला बना दिया गया है, अगर आसान भाषा में कहें तो एयरपोर्ट और उसके आसपास एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। सुरक्षा की बात करें तो पहले ही गृह मंत्रालय ने 1 हजार से अधिक सीआईएसएफ जवानों की तैनाती कर दी गई है, तो वहीं बम के निष्क्रिय करने के लिए रोबोटिक सिस्टम को एयरपोर्ट पर तैनात किया जा चुका है।

ताकि ऐसी घटना होती है तो तुरंत काबू पाया जा सके। बैलिस्टिक सुरक्षा से लैस मार्क्समैन बख्तरबंद एसयूवी भी तैनाती के लिए तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा 131 पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा, उन्हें ट्रेनिंग के लिए लखनऊ भेजा गया है। किसी भी आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए क्विक एक्शन टीम को भी तैनात किया जाएगा, साथ ही उन्हें बख्तरबंद एसयूवी गाड़ियां भी दी जाएंगी, ताकि आपातकाल स्थिति को तुरंत संभाला जा सके।

कटीले तार, हाई रेजोल्यूशन कैमरे से लैस होगा पूरा नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट

जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के चारदीवारी को 7 फीट ऊंचा बनाया गया है, इसके साथ ही कटीले तारों से सारे चारदीवारी को घेरा गया है। वहीं करंट देने के लिए दो फीट ऊंचाई तक 13 नंगे तारों का जाल बनाया गया है। एआई से लैस हाई रेजोल्यूशन कैमरों को लगाया गया है। 4200 मीटर लंबे रनवे पर हर 50 मीटर पर हाई रेजोल्यूशन कैमरों को लगाया गया है, ताकि छोटी से छोटी चीजों को ट्रैक किया जा सके।

हर 100 मीटर पर 360 डिग्री घूमने वाले कैमरों को लगाया है, ताकि पूरे रनवे की निगरानी रखी जा सके। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि Noida International Airport को एक अभेद किला बनाया गया है। अगर इसके संचालन की बात करें तो जुलाई के आखिरी तक इस एयरपोर्ट को यात्रियों के लिए खोला जा सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक किसी प्रकार का अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

Latest stories