सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशबड़ी खबर! Noida International Airport के पास प्लॉट खरीदने की शानदार मौका,...

बड़ी खबर! Noida International Airport के पास प्लॉट खरीदने की शानदार मौका, कीमत जान उड़ जाएंगे होश; जानें क्या है YEIDA की खास पेशकश

Date:

Related stories

Noida International Airport: एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट आम यात्रियों के लिए जल्द शुरू होने वाला है। माना जा रहा है कि जुलाई में इसकी शुरूआत हो सकता है, हालांकि इसे लेकर इसका अधिकारिक ऐलान होना बाकी है। गौरतलब है कि Noida International Airport के शुरू होने से पहले ही प्राधिकरण द्वारा बड़ी संख्या में निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीं अब YEIDA ने प्लॉट स्कीम को लॉन्च किया है, यह एक प्रीमियम ग्रुप हाउसिंग प्‍लॉट योजना है। सके तहत एयरपोर्ट के पास आवासीय प्‍लॉट बिक्री के लिए पेश किए गए हैं। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Noida International Airport के पास प्लॉट खरीदने की शानदार मौका

अगर आप भी एयरपोर्ट के पास अपना खुद का घर बनाने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की है, दरअसल यीडा ने एक बड़ी योजना पेश की है, यह एक यह एक प्रीमियम ग्रुप हाउसिंग प्‍लॉट योजना है, जिसमें बड़े-बड़े प्‍लॉट आवंटित किए जाने हैं। इन प्लॉट की कीमत काफी ज्‍यादा है। प्राधिकरण द्वारा 3 प्लॉट बेचे जा रहे है, जिनकी कीमत करोड़ों में है, इसके साथ ही अथॉरिटी ने ई-बिडिंग के माध्यम से तीन प्रमुख प्लॉट नीलामी के लिए रखे है। गौरतलब है कि प्लॉट एयरपोर्ट के पास रणनीतिक रूप से स्थित हैं और पूर्वी और पश्चिमी गलियारों के साथ-साथ नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे से बेहतरीन कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं।

प्लॉट की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

जानकारी के मुताबिक सबसे महंगा प्लॉट सेक्टर सिग्मा III में स्थित है और इसका क्षेत्रफल 30,000 वर्ग मीटर है। आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, आरक्षित मूल्य 50860 रूपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित किया गया है। तो वहीं इनमें से एक प्लॉट, सेक्टर म्यू में GH-02E, 18215 वर्ग मीटर में फैला है और इसका आरक्षित मूल्य 53403 रूपये प्रति वर्ग मीटर है, जिससे कुल आरक्षित मूल्य 97.2 करोड़ रूपये हो जाता है। तीसरा प्लॉट सेक्टर अल्फा II में स्थित है और 3999.80 वर्ग मीटर में फैला है। आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, तीनों में से इसका प्रति वर्ग मीटर आरक्षित मूल्य सबसे अधिक 62940 रूपये है, जिससे कुल आरक्षित मूल्य 25.17 करोड़ रूपये हो जाता है।

Latest stories