Noida International Airport: दिल्ली-एनसीआर के लोग जेवर में बने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, जहां से देश, विदेश की फ्लाइटों को संचालित किया जाएगा। मालूम हो कि एयरपोर्ट अथॉरिटी यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-एनसीआर से आने वाले यात्रियों को कई तरह के साधन उपलब्ध कराने में लगी हुई है, ताकि Noida International Airport तक पहुंच और आसान हो जाएगी। इसी बीच एयरपोर्ट से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल अब इस हवाई अड्डे को ट्रेन से भी जोड़ने पर विचार किया जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट के नजदीक रेलवे स्टेशन का निर्माण करने पर विचार किया जा रहा है, ताकि ट्रेन से भी इस एयरपोर्ट की पहुंच आसान हो सके। चलिए आपको बताते है कि क्या है पूरा प्लान।
ट्रेन से भी यात्री पहुंच सकेंगे Noida International Airport
टीओआई (TOI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुलंदशहर के चोला और पलवल के रूंधी के बीच प्रस्तावित 61 किलोमीटर रेल नेटवर्क को विस्तार करने पर विचार किया जा रहा है, जिससे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और यूपी से आने वाली यात्री सीधा Noida International Airport पहुंच सकेंगे, हालांकि यह अभी प्रस्तावित है, इसे मंजूरी नहीं दी गई है। आपको बताते चले कि नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट से बसों, मेट्रो, रैपिड रेल और पॉड टैक्सी तक सीधी पहुंच प्रदान करने की योजना बनाई गई है। ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक जानें के लिए एयरपोर्ट से बाहर न निकलना पड़े। इसके अलावा इस एयरपोर्ट पर हर साल 3 करोड़ यात्रियों के पहुंचने के आसार है।
Bulandshahr समेत इन शहरों की बदल जाएगी तस्वी
गौरतलब है कि Noida International Airport शुरू होते ही कई शहरों के हुलिया पूरी तरह से बदलने की उम्मीद है, जहां रेस्टोरेंट, होटल, समेत कई जरूरी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे आसपास के लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा बुलंदशहर के चोला और पलवल के रूंधी के बीच प्रस्तावित 61 किलोमीटर रूट तैयार होने के बाद एयरपोर्ट तक पहुंच आसानी होगी ही, साथ ही बुलदंशहर, चोला, पलवल, रूंधी और आसपास की जगहों का हुलिया पूरी तरह से बदलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि आसपास नए रेस्टोरेंट, होटल, ऑटो, टैक्सी की सुविधा के साथ कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी, जिससे रोजगार क्षेत्र में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है, इसके अलावा बुलंदशहर, पलवल से अन्य राज्यों में लोग आसानी से पहुंच सकेंगे।