Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश रियल्टी सेक्टर से लेकर रोजगार तक, Noida International Airport से Palwal Khurja...

रियल्टी सेक्टर से लेकर रोजगार तक, Noida International Airport से Palwal Khurja expressway के जुड़ते ही अलीगढ़, फरीदाबाद का बदल जाएगा नक्शा

Noida International Airport से Palwal Khurja expressway को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। जिससे पहुंच और आसान हो जाएगी।

0
Noida International Airport
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Noida International Airport: एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जो उत्तर प्रदेश के जेवर में बनकर तैयार हो गया है, हालांकि अभी तक इस एयरपोर्ट का शुभारंभ नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले 2 महीने में Noida International Airport का संचालन आम यात्रियों के लिए शुरू हो सकता है। इस एयरपोर्ट से अन्य राज्यों के लिए पहुंच आसान बनाने के लिए कई एक्सप्रेसवे को सीधे एयरपोर्ट और यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जा रहा है। वहीं अब नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट से Palwal Khurja expressway की योजना बनाई जा रही है, जिससे यूपी, हरियाणा की एयरपोर्ट तक पहुंच और आसान हो जाएगी।

Noida International Airport से जुड़ेगा Palwal Khurja expressway

बताते चले कि Noida International Airport तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई एक्सप्रेसवे को जोड़ा जा रहा है, वहीं अब खबर सामने आ रही है कि नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट से Palwal Khurja expressway को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। बता दें कि इससे यूपी, हरियाणा को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। मालूम हो कि ये एक्सप्रेसवे अलीगढ़, आगरा, मथुरा, पलवल होते हुए Noida International Airport पहुंचेगी।

इसके अलावा पलवल और अलीगढ़ को जोड़ने वाला राजमार्ग और यमुना एक्सप्रेसवे से 700 मीटर की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा, 100 मीटर चौड़ा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे है, जो फॉर्मूला वन ट्रैक पर यमुना एक्सप्रेसवे से होकर गुजरता है, जो साइट को पलवल, मानेसर, गाजियाबाद, भागपत और मेरठ से जोड़ता है। यानि इस एक्सप्रेसवे के जुड़ते ही कई शहरों की पहुंच सीधे एयरपोर्ट तक हो जाएगी।

एयरपोर्ट से जुड़ते ही अलीगढ़, फरीदाबाद का पूरी तरह से बदल जाएगा नक्शा

मालूम हो कि अभी दिल्ली से अलीगढ़ या अलीगढ़ से दिल्ली आने जाने में करीब 2.5 घंटे का समय लगता है। वहीं इस एक्सप्रेसवे के बनने से समय काफी बच जाएगा। बता दें कि दिल्ली, यूपी, हरियाणा के लोग अभी अन्य राज्य या विदेश जानें के लिए दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशल पहुंचते है। लेकिन Noida International Airport शुरू होने के बाद अलीगढ़, पलवल, मथुरा, आगरा और अन्य जिलों की पहुंच बेहद आसान हो जाएगी।

वहीं अलीगढ़, फरीदाबाद समेत कई जिलों के रियल्टी सेक्टर और रोजगार सेक्टर में भी जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है। फरीदाबाद में लगाातार विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है कि एयरपोर्ट से डायरेक्ट कनेक्टिविटी होने के नए रेस्टोरेंट, होटल बनने की उम्मीद है तो वहीं रोजगार में भी वृद्धि होने की उम्मीद है।

Exit mobile version